रिपोर्ट्स: 22 जुलाई को ACC एशिया कप 2022 के शेड्यूल की कर सकती है घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: 22 जुलाई को ACC एशिया कप 2022 के शेड्यूल की कर सकती है घोषणा

रिपोर्ट की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जा सकता है।

Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)
Sri Lanka Cricket Team. (Photo Source: Buddhika Weerasinghe/Getty Images)

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो सकती है और यह टूर्नामेंट 11 सितंबर तक खेला जाएगा। एशिया टीमों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने वाला है क्योंकि अक्टूबर महीने से टी-20 वर्ल्ड कप का भी शुभारंभ होने वाला है। आशंका लगाई जा रही है इस टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल 22 जुलाई को सबके सामने रखा जाएगा।

ESPN क्रिकइंफो में रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) 22 जुलाई को एशिया कप कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान लीग चरण में दो बार एक दूसरे का सामना कर सकते हैं।

अब सभी लोगों की नजरें इस बात पर होगी कि एशिया कप टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा साथ ही शेड्यूल को लेकर भी सब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। बता दें, रिपोर्ट के मुताबिक अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा सकता है, क्योंकि श्रीलंका में इस समय आर्थिक स्थिति काफी खराब चल रही है।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए सब लोग तैयार

हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट की मानें तो भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जा सकता है। इस मुकाबले का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इसके साथ ही एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली की भी टीम में वापसी हो सकती है। इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली को 1 महीने का आराम दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला ICC वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। अगर सब चीज़ें योजनाओं के तहत रही तो विराट कोहली भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उम्मीद है इस टूर्नामेंट में वो अपने पुरानी लय में वापस आ जाएंगे।

इससे पहले एशिया कप 2018 में खेला गया था जिसमें भारत ने बांग्लादेश को मात देकर यह कप अपने नाम किया था। प्रशंसकों के साथ-साथ सभी टीमें भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। बता दें, कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में आपस में भिड़ेंगी।

close whatsapp