टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर इस तारीख को होगी अजीत अगरकर और रोहित की मीटिंग, इस बड़े प्लेयर का कट सकता है पत्ता

2 से 29 जून तक विंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप।

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का फाइनल सेलेक्शन करने के लिए 28 अप्रैल को कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय सेलेक्टर्स 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में कप्तान रोहित शर्मा के साथ बैठक कर सकते हैं क्योंकि इस दिन रोहित शर्मा दिल्ली में मौजूद रहेंगे। दरअसल मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ 27 अप्रैल को दिल्ली में है, जहां सेलेक्टर्स भी मौजूद रहेंगे।

मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, विकेटकीपर की जगह को लेकर इस मीटिंग में काफी चर्चा होने वाली है। जितेश शर्मा, जो इस रेस में सबसे आगे थे, आईपीएल 2024 के मौजूदा संस्करण में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं, जबकि संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद नंबर चार स्लॉट को लेकर भी एक बड़ी चर्चा हो सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कई मुद्दों पर बात करेंगे रोहित शर्मा और अजीत अगरकर

इसके आलावा तेज गेंदबाजी यूनिट को लेकर भी काफी चर्चा हो सकती है। जसप्रीत बुमराह ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन मोहम्मद सिराज, जिसका नाम पहले लगभग तय माना जा रहा था, वो आईपीएल 2024 में बुरी तरह विफल रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना होगा कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सिराज का समर्थन करते हैं या किसी और पर भरोसा करते हैं। मेगा टूर्नामेंट के लिए अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान, मयंक यादव, वैभव अरोड़ा या खलील अहमद जैसे विकल्प सेलेक्टर्स के पास मौजूद हैं।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित और अगरकर युजवेंद्र चहल के बारे में भी बात करेंगे, जिन्हें साल की शुरुआत में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, लेग स्पिनर ने आईपीएल में अब तक सात मैचों में 18.08 की औसत से 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। उनके पास स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई का भी विकल्प है।

हार्दिक पंड्या की फॉर्म भी चर्चा का विषय है. मुंबई इंडियंस के नए कप्तान आईपीएल 2024 में अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं और इस समय उन पर काफी दबाव है। हालांकि, भारत के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में अधिक विकल्प नहीं होने के कारण, पंड्या को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है। बैठक के दौरान शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे प्लेयर्स पर भी चर्चा की जाएगी।

close whatsapp