IPL ऑक्शन

IPL 2024: टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, भारत की जगह इस देश में होगा ऑक्शन

आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में हो सकता है ऑक्शन का आयोजन।

TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)
TATA IPL Trophy. (Image Source: BCCI-IPL)

इन दिनों फैंस के बीच वर्ल्ड कप को लेकर रोमांच अपने चरम पर बना हुआ है। लेकिन इस बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से भारत में होने वाले सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इस ऑक्शन पर सभी फैंस की नजरें बनी हुई है।

आईपीएल ऑक्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। क्रिकेट फैंस इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी आने वाले दिनों में टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीम अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। इसके बाद दिसंबर यानी कि इस साल के आखिरी महीने में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।

दुबई में हो सकता है IPL ऑक्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 19 दिसंबर के बीच में किसी दिन भी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है। वहीं महिला आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी 9 दिसंबर को की जा सकती है। बीसीसीआई की तरफ से अभी इन डेटों को लेकर कंफर्मेशन आना बाकी है। क्रिकबज रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई की तरफ से अभी किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

हालांकि उस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए ऑक्शन दुबई में आयोजित की जाएगी। बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था। लेकिन आज बाद में इसे भारत के ही कोच्चि में कराने का फैसला लिया गया। ऐसे में पिछले साल की तरह दुबई की आयोजन में भी बदलाव होने की संभावनाएं हैं।

आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है। ट्रेडिंग विंडो का मतलब, नीलामी से पहले टीमें आपस में खिलाड़ियों को अदला-बदली करती हैं। इस साल अभी तक आईपीएल फ्रैंचाइजियों के बीच किसी खिलाड़ी के अदला-बदली की रिपोर्ट नहीं है। आपको बता दें कि यह तीन साल के ट्रेडिंग विंडो का आखिरी साल है। जिसका मतलब है – IPL 2024 के बाद टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी और बाकियों को रिलीज कर देंगी।

यह भी पढ़ें: बाप रे! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वित्तीय रिपोर्ट को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

close whatsapp