गंभीर बॉलिंग कोच के रोल के लिए इससे पहले आर विनय कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की भी पैरवी कर चुके हैं, लेकिन बीसीसीआई ने मना कर दिया था। इसके अलावा फील्डिंग कोच के लिए गंभीर ने नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रेयान टेन डेशकाटे और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का नाम भी सुझाया था, लेकिन बीसीसीआई ने ये दो नाम भी ठुकरा दिए थे, इस तरह से अभी तक बीसीसीआई गंभीर के सुझाए कुल पांच नामों को रिजेक्ट कर चुका है।
अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि भारत का बैटिंग कोच या बॉलिंग कोच या फील्डिंग कोच कौन होगा। हालांकि कुछ समय पहले ये भी खबरें सामने आई थी कि, बीसीसीआई जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाना चाहता है।