बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद BCCI करेगी मीटिंग, कुछ खिलाड़ियों की होगी छुट्टी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद BCCI करेगी मीटिंग, कुछ खिलाड़ियों की होगी छुट्टी!

तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश अभी 0-2 से है आगे।

BCCi and Team India (Image Credit- Twitter)
BCCi and Team India (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज को गंवाने के बाद बीसीसीआई भारतीय टीम को लेकर एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इससे पहले ही यह मीटिंग करना चाहता था जब टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन उस समय कुछ अधिकारियों के बिजी शेड्यूल के कारण यह मीटिंग नहीं हो पाई थी।

लेकिन अब वनडे रैंकिंग में सांतवे नंबर की बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई सख्त कदम उठाती हुई नजर आ रही है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2015 के बांग्लादेश दौरे पर भी एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाया था।

बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले, भारतीय टीम से नहीं मिल पाए- बीसीसीआई अधिकारी

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस के एक कोट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले हम भारतीय टीम से नहीं मिल पाए थे क्योंकि कुछ पदाधिकारी बिजी थे लेकिन टीम के बांग्लादेश से वापस लौटते ही हम इसे (रिव्यू मीटिंग) शेड्यूल कर देंगे। बांग्लादेश के खिलाफ वाकई काफी शर्मनाक प्रदर्शन रहा है और हमें उम्मीद नहीं थी कि टीम बांग्लादेश से हारेगी।

हालांकि इस रिव्यू मीटिंग के बाद देखने लायक बात होगी कि क्या रोहित शर्मा कप्तान और राहुल द्रविड़ हेड कोच की भूमिका में बने रहते हैं या नहीं। बता दें कि टी-20 और वनडे क्रिकेट में पिछले 12 महीने से भारतीय टीम घर पर कोई भी सीरीज नहीं हारी है। लेकिन विदेशों और मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।

खैर आपको बता दें कि अगर टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में व्हाइट वाॅश से बचना है तो 10 दिसंबर को जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद,अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और यश दयाल।

close whatsapp