IND vs ENG: अगर केएल राहुल हुए फिट तो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा रजत पाटीदार का करियर, BCCI कर चुका है प्लानिंग! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: अगर केएल राहुल हुए फिट तो हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा रजत पाटीदार का करियर, BCCI कर चुका है प्लानिंग!

अगर राहुल सही समय पर रिकवर हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट पांचवे टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।

Rajat Patidar (Photo Source: Getty Images)
Rajat Patidar (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 4-1 से आगे है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

हालांकि पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय टीम बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के चोट को लेकर काफी चिंतित है। केएल राहुल खुद यही चाहेंगे कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए और जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करें। रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल Quadriceps चोट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मिलने के लिए लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं। अगर राहुल सही समय पर रिकवर हो जाते हैं तो टीम मैनेजमेंट पांचवे टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।

अगर केएल राहुल सही समय पर रिकवर नहीं हो पाते हैं तो रजत पाटीदार को ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। बता दें, रजत पाटीदार अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेटिंग करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 6 पारियों में 63 रन बनाए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को आगे मौके नहीं देना चाहता है और उनका यही मानना है कि युवा बल्लेबाज को 2 मार्च से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की ओर से मैच खेलना चाहिए।

बीसीसीआई सूत्र ने किया बड़ा खुलासा

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक सूत्र ने बताया कि, ‘टीम मैनेजमेंट यही चाहता है कि रजत पाटीदार रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाकर खेले और फॉर्म में वापस आए। लेकिन यह राहुल की उपलब्धता पर निर्भर करता है। अगर राहुल अनुपलब्ध रहते हैं तब उन्हें टीम में ही रुकने के लिए कहा जा सकता है। अगर आखिरी टेस्ट में Devdutt Padikkal अपना डेब्यू करते हैं तब टीम मैनेजमेंट को Concussion Substitute के लिए एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत होगी।’

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया था लेकिन उसके बावजूद अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को Quadriceps में दर्द हो रहा था। यही वजह है कि केएल राहुल को लंदन के लिए भेज दिया गया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए