इंग्लैंड टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बेन स्टोक्स भी IPL 2022 से हट सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन के चलते बेन स्टोक्स भी IPL 2022 से हट सकते हैं

बेन स्टोक्स ने एशेज 2021-22 में 23.60 के औसत से कुल 236 रन बनाए।

Ben Stokes. (Photo Source: Twitter)
Ben Stokes. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार वर्ल्ड क्रिकेट में होती हुई देखी जा रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम का एशेज 2021-22 में बेहद खराब प्रदर्शन होना रहा है। इस टेस्ट सीरीज में जो रूट की कप्तानी में 5 मैचों में इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर गाज भी गिरना तय मानी जा रही है।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के संस्करण में टीम अभी ही 10 मैचों में 6 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड टीम का रेड बॉल क्रिकेट में इतना खराब प्रदर्शन देखने के बाद कई दिग्गजों ने इसकी सबसे बड़ी वजह टी-20 फॉर्मेट को बताया है जिससे खिलाड़ियों की तकनीक में काफी बड़ा अंतर देखने को मिला है।

पिछले 1 से 2 सालों में इंग्लैंड को घर पर भी टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जिसके बाद 5वें एशेज टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद रूट ने अपने बयान में यह साफ कर दिया कि वह आगामी IPL 2022 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।

बल्कि वह टेस्ट टीम को फिर से पटरी पर लाने के लिए काम करेंगे। वहीं अब टीम के बेहद अहम सदस्य और शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को भी लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें वह भी इस बार IPL सीजन का हिस्सा शायद ना होंं। दरअसल बेन स्टोक्स के लिए भी बल्ले और गेंद दोनों से एशेज सीरीज बिल्कुल भी बेहतर नहीं रही थी।

इंग्लैंड टेस्ट टीम को पटरी पर लाने के लिए करेंगे काम

आई न्यूज की खबरों के अनुसार, बेन स्टोक्स ने IPL 2022 से बाहर रहने का फैसला किया है, जिसमें पिछली बार वह हुए मेगा ऑक्शन का हिस्सा थे जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें शामिल करने के लिए 1.4 मिलियन यूएस डॉलर की रकम खर्च कर दी थी। जिसमें पिछले सीजन तक स्टोक्स टीम का हिस्सा थे।

हालांकि इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि स्टोक्स को लेकर फ्रेंचाइजी अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा सकती हैं। जिसके चलते उन्हें पिछली बार के मुकाबले शायद की कम रकम मिले। वहीं स्टोक्स भी अभी फिलहाल इंग्लैंड टेस्ट टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम के साथ काम करने में अधिक ध्यान लगाना चाहते हैं।

close whatsapp