रिपोर्ट्स: डेविड वार्नर BBL की जगह UAE के पहले टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेहद उत्सुक - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: डेविड वार्नर BBL की जगह UAE के पहले टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेहद उत्सुक

अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 टूर्नामेंट 6 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक खेला जाएगा।

David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
David Warner. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, ऑस्ट्रेलिया टीम के ताबड़तोड़ ओपनर डेविड वार्नर बिग बैश लीग (BBL) के इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। यह टूर्नामेंट दिसंबर 2022 से शुरू होने वाला है।

रिपोर्ट्स की माने तो वार्नर बिग बैश लीग (BBL) की जगह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पहले टी-20 लीग टूर्नामेंट में खेलने का विचार बना रहे हैं। यह टूर्नामेंट अगले साल खेला जाएगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो BBL खेलेंगे या नहीं लेकिन इस पर जल्द ही फैसला सामने आ सकता है।

ILT20 में 6 टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाएंगे

अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जून 2022 में इस बात की घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 (ILT20) टूर्नामेंट 6 जनवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक अपने पहले सत्र को आयोजित करेगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच 34 मुकाबले अबू धाबी, दुबई और शारजाह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

न्यूज कॉर्प की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड वार्नर इस समय टी-20 लीग में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं जिसमें सभी छह टीमों को विभिन्न IPL टीम के मालिकों से वित्तीय सहायता मिलेगी। रिपोर्ट्स में यह भी लिखा गया है कि इन 6 टीमों को अपनी IPL टीमों में से कोई भी चार खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करना होगा। इसमें एक बात और भी लिखी गई है कि सभी 6 टीमों के पास 20-20 लाख डॉलर सैलरी कैप होगी।

क्रिकबज के मुताबिक, अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि, ‘हर फ्रेंचाइजी को ड्राफ्ट या नीलामी के बाहर से अपने चार मनपसंद खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति होगी जिसका फैसला हम बाद में करेंगे। यह कोई भी खिलाड़ी हो सकता है जिसके पास अपने घरेलू बोर्ड से NOC है।

डेविड वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से NOC मिलना मुश्किल

BBL 13 दिसंबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला फरवरी के पहले हफ्ते में खेला जाएगा। इसी के साथ ILT20 के पहले संस्करण की शुरुआत जनवरी 2023 से होगी। डेविड वार्नर इस समय इस लीग में आने के लिए काफी लोगों से बातचीत कर रहे हैं।

किसी भी अंतरराष्ट्रीय कॉन्पिटिशन के लिए डेविड वार्नर को सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (अनापत्ति प्रमाण पत्र) को लेना पड़ेगा। उम्मीद यही लगाई जा रही है कि CA डेविड वार्नर को यह सर्टिफिकेट नहीं देगा क्योंकि BBL भी अपनी जगह पर काफी बड़ी लीग है और तमाम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए बेताब रहते हैं।

close whatsapp