रिपोर्ट: अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला होता रद्द तो ECB को लाखों पाउंड का होता नुकसान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट: अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला होता रद्द तो ECB को लाखों पाउंड का होता नुकसान

द ओवल में खेले जा रहे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 36 रन की बढ़त बना ली है।

England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)
England Cricket Team (Photo by GEOFF CADDICK/AFP via Getty Images)

द ओवल में खेले जा रहे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 36 रन की बढ़त बना ली है।

बता दें, इस टेस्ट मुकाबले का पहला दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से नहीं खेला जा सका था। इसके बाद 9 सितंबर को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ II का निधन हो गया, जिसकी वजह से दूसरे दिन का खेल स्थगित कर दिया गया। ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि इस टेस्ट मुकाबले को नहीं खेला जाएगा, लेकिन दोनों बोर्डों के बीच में बातचीत होने के बाद 10 सितंबर से इस टेस्ट मैच की शुरुआत की गई।

लेकिन अगर इस मुकाबले को नहीं खेला गया होता तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को 10 लाख पाउंड का नुकसान उठाना पड़ता। रिपोर्ट की माने तो, ‘ECB का बीमा किसी महाराजा या महारानी की मृत्यु के कारण मुकाबले के रद्द होने को कवर नहीं करता और इसलिए अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबला रद्द हो गया होता तो बोर्ड को कई मिलियन पाउंड का नुकसान होता।’

लेकिन बोर्ड ने यह फैसला लिया कि टेस्ट मुकाबला तीसरे दिन से ही शुरू होगा। दोनों टीमों ने खेल शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन रखकर महारानी को श्रद्धांजलि दी।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर 36 रन की बढ़त बनाई

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से मार्को यान्सिन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। उनके अलावा खाया जोंडो ने 23 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिन्सन ने 5 विकेट झटके जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट हासिल किए।

जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से ओली पोप ने 67 रन की शानदार पारी खेली। पारी खत्म होने तक स्टुअर्ट ब्रॉड (6*) और ओली रॉबिन्सन (3*) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका टीम मैच के चौथे दिन जबरदस्त वापसी करने को देखेंगे।

close whatsapp