IPL 2023: पंजाब किंग्स को झटका, ECB ने जाॅनी बेयरस्टो को NOC देने से मना किया- रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: पंजाब किंग्स को झटका, ECB ने जाॅनी बेयरस्टो को NOC देने से मना किया- रिपोर्ट्स 

पंजाब का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से है

Jonny Bairstow (Pic Source-Twitter)
Jonny Bairstow (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जाॅनी बेयरस्टो को लेकर पहले खबर आई थी कि एशेज सीरीज में फोकस बनाए रखने के लिए वह आईपीएल 2023 में नहीं खेलेंगे। लेकिन अब दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ी को 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में भाग लेने के लिए एनओसी जारी नहीं की है।

गौरतलब है कि 33 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज का अगस्त 2022 के दौरान गोल्फ खेलते समय टखना खिसक गया और अंत में बेयरस्टो को इंजरी हो गई थी। तो वहीं इस इंजरी को लेकर अभी क्रिकेटर को एक सर्जरी से गुजरना है, जिसके बाद ही वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

बता दें कि इस चोट की वजह से वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। साथ ही इसके बाद पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में भी वह इंग्लैंड की ओर से नहीं खेल पाए थे।

बेयरस्टो का IPL 2023 में ना खेलना PBKS को भारी पड़ सकता है

बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जाॅनी बेयरस्टो को पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने में थोड़ा समय लग सकता है। तो वहीं इस साल के अंत में एशेज सीरीज दांव पर लगी है, इस वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) बेयरस्टो की फिटनेस को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। इसलिए बोर्ड ने आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ी को एनओसी जारी नहीं की है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जाॅनी बेयरस्टो को 6.5 करोड़ की भारी-भरकम राशि में पंजाब किंग्स ने खरीदा था। तो वहीं टीम के आईपीएल 2023 में रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह शामिल थे।

हालांकि, पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने जाॅनी बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी खिलाड़ी का नाम घोषित नहीं किया है। पर आगामी सीजन में स्टार खिलाड़ी का ना खेलना पंजाब किंग्स को कितना महंगा पड़ेगा, यह तो सीजन खत्म होने के बाद पता चल ही जाएगा।

close whatsapp