गौतम गंभीर विराट कोहली

विराट-रोहित-बुमराह सभी खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज, हेड कोच बनते ही शुरू हुई गंभीर की दादागिरी

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट और रोहित ने T20Is से ले लिया था संन्यास।

Rohit Sharma-Virat Kohli and Gautam Gambhir. (Image Source: Getty Images/Indian Express)
Rohit Sharma-Virat Kohli and Gautam Gambhir. (Image Source: Getty Images/Indian Express)

गौतम गंभीर को हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सीनियर मेंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति के बाद से, मीडिया में कई अटकलें सामने आई हैं, और हाल ही में, एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें हेड कोच ने श्रीलंका दौरे के लिए कथित तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टार बल्लेबाजी जोड़ी और फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है।

भारत को इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर के तीन मैच खेलने हैं, पहला मैच 02 अगस्त से शुरू होगा। बचे हुए दो मैच क्रमशः 04 और 07 अगस्त को खेले जाएंगे, और वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल सकते हैं विराट कोहली समेत सभी सीनियर प्लेयर्स

News18 क्रिकेटनेक्स्ट के अनुसार, गंभीर ने इन खिलाड़ियों को खेलने के लिए इसलिए कहा है कि श्रीलंका दौरे के बाद भारत को अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश से खेलना है। इन दोनों सीरीज में काफी लंबा ब्रेक है ऐसे में सभी सीनियर प्लेयर्स इस सीरीज में खेल सकते हैं।

भारत के आगामी श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। टीम का ऐलान होने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबरें सामने आई है कि, रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पहली बार मेन इन ब्लू का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले ये खबरें सामने आई थी कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी कर सकते हैं।

कप्तानी की बात करें तो T20I में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम के उपकप्तान होने की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पांड्या ने व्यक्तिगत कारणों से 50 ओवरों की सीरीज के लिए अपनी अनुपलब्धता के बारे में बीसीसीआई को सूचित कर दिया है।

close whatsapp