टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है इमाद वसीम ने, PCB के अधिकारियों से.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है इमाद वसीम ने, PCB के अधिकारियों से….

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है और यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

Imad Wasim. (Image Source: Getty Images)
Imad Wasim. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वासिम अब अपने संन्यास से वापसी कर रहे हैं। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है और इमाद वसीम अपने आप को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रखना चाहते हैं।

इमाद वासिम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की ओर से खेलने के लिए बेताब है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है और यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इमाद वसीम को भी इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि अपने संन्यास से वापसी करने से पहले इमाद वसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ सलमान नासिर और मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज से काफी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बातचीत की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक इमाद वसीम ने कथित तौर पर अधिकारियों को सूचित किया था कि उनकी वापसी इसी शर्त पर होगी अगर अनुभवी ऑलराउंडर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पाकिस्तान टीम में शामिल किया जाएगा और इस पर वहाब रियाज भी सहमत हुए थे। इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से नवंबर 2023 में संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने यह फैसला तब लिया जब फ्रेंचाइजी लीग्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) हासिल करने में काफी परेशानी हो रही थी।

इससे पहले इमाद ने पीसीबी के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नसीर से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से परे विभिन्न संविदात्मक कर्तव्यों का सम्मान करने के महत्व के बारे में बात की थी। घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग्स क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इमाद वसीम को टीम में शामिल नहीं कर रहे थे।

इमाद वसीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात की जाए तो पाकिस्तान का प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा था और वो प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। टीम के ऑलराउंडर का प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा था।

हालांकि इमाद वासिम आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?