BCCI साल 2023 के मार्च महीने में महिला IPL के पहले सीजन को आयोजित करने की बना रहा योजना
साल 2023 से BCCI महिला IPL के पहले सीजन के आयोजन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर देना चाहता है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - जून 1, 2022 3:03 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन 29 मई को समाप्त हो चुका है, जिसमें इस सीजन को पूरी तरह सफल तरीके से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयोजित किया। वहीं इस सीजन की जब शुरुआत हुई थी तो उस समय BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेट्री जय शाह ने साल 2023 से महिला IPL को आयोजित कराने का भी ऐलान किया था।
जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) का द हंड्रेड टूर्नामेंट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की विमेंस बिग बैश लीग के सफल आयोजन को देखने के बाद महिला IPL के आयोजन को लेकर सभी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसमें BCCI के महिला IPL के आयोजन को लेकर ऐलान होने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की विभिन्न महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस खेल को आगे बढ़ाने में एक काफी बड़ा कदम साबित होगा।
जिससे युवा महिला खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलने के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक बेहतर मंच भी मिलेगा। अब साल 2023 से BCCI पहली बार महिला IPL को आयोजित करने को लेकर अभी से अपनी तैयारियों को शुरू करने जा रहा है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने साल 2023 में महिला IPL को लेकर 2 विंडो का चुनाव किया है।
इसको लेकर BCCI लगातार हितधारकों से भी बातचीत कर रहा है, जिसमें उसे ग्राउंड के अलावा प्लेआफ मैचों को लेकर अपनी योजना साफ करनी है। जिसमें मार्च 2023 में इसे आयोजित करना सबसे सही समय रहेगा। लेकिन यदि उस समय इसे आयोजित नहीं किया जाता है तो फिर सितंबर महीने में BCCI को अगली विंडो मिलेगी।
BCCI को मिला ECB और CA का साथ
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेट्री जय शाह के महिला IPL के आयोजन को लेकर किए गए ऐलान के बाद से सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरे पर भी अलग खुशी देखने को मिली। इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI इसको लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से भी बातचीत कर रहा है, ताकि उस समय कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज आयोजित ना की जाए जिससे सभी महिला दिग्गज खिलाड़ी पहले सीजन में हिस्सा ले सके।
पहले सीजन को लेकर BCCI ने 6 टीमों के बीच में इसे आयोजित करने का फैसला किया है जिसको लेकर कई IPL फ्रेंचाइजियों ने टीम खरीदने को लेकर अपनी दिलचस्पी को भी जाहिर किया है। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्रमुख तौर पर शामिल है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी भी महिला IPL में अपनी टीम उतार सकता है।