IND vs WI: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI और विंडीज बोर्ड..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs WI: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI और विंडीज बोर्ड…..

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

India vs West Indies (Photo Source: Twitter)
India vs West Indies (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आई थी। टेस्ट सीरीज में तो टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। उस सीरीज के खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारी में जुट गए हैं।

आपको बता दें कि, फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। जहां टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। लेकिन वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस दौरे को लेकर टी-20 सीरीज में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं। दरअसल दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ये चाहते हैं कि, इस टी-20 सीरीज में 5 मैच खेले जाएं।

वेस्टइंडीज दौरे पर 10 मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड चाहती है आगामी दौरे पर कुल 10 मैच खेले जाएं। दौरे को लेकर दोनों बोर्ड के बीच चल रही योजना के बारे में आईसीसी मीटिंग में चर्चा भी की गई।

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट से जब इसके बारे में पूछा गया तो, उन्होंने न ही इस खबर को नकारा और ना ही इसकी पुष्टि की। रिकी स्केरिट ने क्रिकबज पर बात करते हुए बताया, ‘BCCI और CWI के बीच एक अच्छा द्विपक्षीय संबंध है। यह संबंध विश्व क्रिकेट में एक दूसरे की जरूरतों और भूमिका के आपसी सम्मान और समझ पर आधारित है।’

BCCI एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बना रही खास प्लान

भारत को इस साल दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। आगामी टूर्नामेंट की तैयारी के लिए BCCI जून में होम सीरीज आयोजित करने का प्लान बना रही है। जिसके लिए BCCI ने श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात की है। लेकिन अब तक कुछ भी पक्का नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद 12 जून से 30 जून के बीच ही यह होम सीरीज आयोजित किया जा सकता है। क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के लंबे दौरे पर जाएगी। होम सीरीज को लेकर यह भी खबर सामने आ रही है कि इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। और आईपीएल में कमाल दिखाने वाले युवा खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

close whatsapp