IND vs ENG: इस वजह से नहीं हो पा रही है बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जाने बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: इस वजह से नहीं हो पा रही है बचे तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जाने बड़ी वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। 

Team India (Photo Source: Getty Images)
Team India (Photo Source: Getty Images)

IND vs ENG Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं अभी तक दो मैच दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। दोनों टीमों ने 1-1 में जीत हासिल की है, और इस समय सीरीज बराबरी पर है।

तो वहीं अब टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने जा रहा है। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बाकी बचे हुए तीन मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन नहीं किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया था। लेकिन अब एक बड़ी वजह सामने आई है, जिसकी वजह से बीसीसीआई अभी तक टीम की घोषणा नहीं कर पाई है। तो आइए जानते हैं इस बड़ी वजह को

इस वजह से अभी तक BCCI नहीं कर पाई है टीम की घोषणा

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए मैचों के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को गुरूवार को टीम की घोषणा करनी थी, लेकिन अब तक यह कमिटी किसी फैसले पर नहीं पहुंची है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो इसके पीछे टीम के प्रमुख खिलाड़ी की उपलब्धता को बड़ा कारण माना जा रहा है। इन प्रमुख खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सबसे आगे है।

इसके अलावा टीम सेलेक्शन मीटिंग को शुक्रवार तक आगे बढ़ा दिया गया है और इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी राय देने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो विराट कोहली की अनउपलब्धता की वजह से अभी तक टीम की घोषणा नहीं हो पाई है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के सेलेक्शन पर भी अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए