IPL 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में किया जा सकता है
BCCI की तरफ से इसको लेकर अभी भी आधिकारिक ऐलान का आना बाकी है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 23, 2021 3:29 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें इस सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के आयोजन का इंतजार सभी फ्रेंचाइजियों के साथ क्रिकेट फैंस भी काफी बेसब्री से कर रहे हैं। जिसको लेकर यह खबर सामने आ रही है कि मेगा ऑक्शन का आयोजन साल 2022 के फरवरी महीने की 12 और 13 तारीख को बैंगलोर में कराया जा सकता है।
हालांकि इसको लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन BCCI की तरफ से सभी फ्रेंचाइजियों को 23 दिसंबर को मेगा ऑक्शन की तारीखों को लेकर सूचना दे दी गई है। अब सिर्फ आधिकारिक ऐलान BCCI की तरफ से किया जाना बाकी है।
अब फ्रेंचाइजियों की नजरें भी नए सीजन से पहले अपनी टीम को लेकर मजबूत खिलाड़ियों को शामिल करने पर होगी। जिसमें रिंटेशन की प्रक्रिया को पहले ही पूरा कर लिया गया है। जहां पर कुछ टीमों ने अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वहीं कुछ ने 2 या फिर 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया।
जिसके चलते मेगा ऑक्शन के समय अब सभी की दिलचस्पी इसी तरफ रहने वाली है कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम की तरफ से खेलता हुआ दिखाई देने वाला है। क्योंकि अगले सीजन से 8 की जगह कुल 10 टीमें IPL में खेलते हुए दिखने वाली हैं, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइजियों को शामिल किया गया है।
वहीं BCCI की तरफ से फ्रेंचाइजियों के साथ एक मीटिंग का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। ताकि हालात खराब होने पर किसी दूसरे प्लान को पहले से तैयार रखा जाए ताकि सीजन को आसानी से पूरा कराने किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करने पड़े।
ओमिक्रॉन ने खड़ी BCCI के सामने नई परेशानी
IPL 2022 सीजन को लेकर पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि यह भारत में ही आयोजित कराया जाएगा। जिसमें सीजन का पहला मैच चेन्नई में खेला जा सकता था। हालांकि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के सामने आने के बाद से परिस्थितियों में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिला है, जिसके चलते अब BCCI को भी पहले से ही दूसरे प्लान को तैयार करने की योजना बनानी पड़ रही है।
ताकि पिछले सीजन के दौरान सामने आई परेशानी को इस सीजन में ना देखना पड़े और पहले से ही हर परिस्थिति के लिए तैयारी करके रखी जाए। वहीं अभी के हालात को देखते हुए BCCI को उम्मीद है कि वह अगला सीजन भारत में कराने में सफल होगी।