IPL 2022 के आगामी सीजन में कुल 70 लीग मैचों का आयोजन इन 4 मैदानों पर आयोजित कराने की योजना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 के आगामी सीजन में कुल 70 लीग मैचों का आयोजन इन 4 मैदानों पर आयोजित कराने की योजना

एकबार सीजन शुरू होने की तारीख तय हो जाएगी तो उसके बाद यह भी साफ हो जाएगा कि आखिर पूरे सीजन में कितने डबर हैडर मुकाबले देखने को मिलेंगे।

IPL trophy. (Photo Source: Twitter)
IPL trophy. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को काफी बेसब्री से है। जिसको लेकर अब यह बात सामने आ रही है, कि लीग मुकाबलों के 55 मैचों का आयोजन मुंबई के वानखेडे स्टेडियम, ब्रेब्रोन स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा। वहीं 15 मैचों के आयोजन को लेकर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को चुना गया है।

खबरों को अनुसार सभी 10 टीमों को अपने 4 मुकाबले जहां वानखेडे स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलने होंगे वहीं ब्रेब्रोन और एमसीए स्टेडियम में 3-3 मुकाबलों को उन्हें खेलना होगा।

वहीं क्रिकबज्ज की खबर के अनुसार आगामी 15वें सीजन की शुरुआत के लिए 2 तारीखों पर चर्चा की जा रही है। जिसमें आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जहां सीजन की शुरुआत 26 मार्च से चाहता है वहीं दूसरी तारीख जो चर्चा में वह 27 मार्च की है। वहीं इस सीजन के फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर 29 मई की तारीख को लेकर चर्चा देखने को मिल रही है।

एकबार सीजन के शुरुआत होने की तारीख तय होने के बाद यह भी साफ हो जाएगा कि कितने डबर-हैडर मुकाबले खेले जायेंगे। वहीं प्लेऑफ के आयोजन को अभी स्थान तय किया जाना बाकी है, जिसको लेकर 25 फरवरी को होने वाली IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है।

BCCI इस बार IPL 2021 सीजन की स्थिति नहीं चाहता

पिछले साल जब IPL सीजन की शुरुआत हुई थी तो उस समय अचानक देश में कोरोना की दूसरी लहर सामने आने के चलते बीच में ही मैचों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने का फैसला करना पड़ा था। जिसके बाद सीजन के दूसरे फेज का आयोजन यूएई में कराने का फैसला लिया गया था। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार ऐसी किसी भी स्थिति से पूरी तरह बचना चाहता है।

वहीं इस बार IPL सीजन में 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के शामिल होने से लीग मुकाबलों में साफतौर पर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसको लेकर मेगा ऑक्शन के बाद इस बार काफी सारे खिलाड़ी जहां नई टीमों के साथ खेलते हुए दिखने वाले हैं, वहीं कुछ अपनी पुरानी टीम के साथ दिखेंगे।

close whatsapp