ईशान किशन

मानसिक थकान की वजह से ईशान किशन ने लिया है क्रिकेट से ब्रेक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन मानसिक थकान

Ishan Kishan. (Image Source: BCCI X)
Ishan Kishan. (Image Source: BCCI X)

टीम इंडिया इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। इस दौरे पर अब तक टी-20 और ODI सीरीज खेली जा चुकी है। अब दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगे। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण ब्रेक पर हैं ,सूत्र के मुताबिक ईशान ने सेलेक्टर्स से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। उनके अनुरोध पर सेलेक्टर्स सहमत हुए और उन्हें ब्रेक दिया गया। प्रेस रिलीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि ईशान निजी कारणों के चलते टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा था कि, “ईशान किशन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से उनको रिलीज करने का अनुरोध किया है। इसके बाद विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा लिया गया है। सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने रिप्लेसमेंट के रूप में केएस भरत को नामित किया है।”

टीम इंडिया के साथ रहे ईशान किशन फिर भी नहीं मिले मौके

ईशान जनवरी से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इस साल 11 टी20, 17 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं। ईशान किशन साल 2023 की भारत की पहली सीरीज से टीम का हिस्सा रहे। भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टी-20 और वनडे खेली थी वहां भी ईशान किशन टीम का हिस्सा थे। फि‍र उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था। इसके बाद वो आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले।

फिर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी टीम में रखा गया। वेस्टइंडीज दौरे पर भी वो भी खेले। वहीं ईशान एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारतीय टीम में रहे। वर्ल्ड कप में उन्हें केवल दो ही मैच शुभमन गिल के डेंगू से ग्रस्त होने के कारण खेलने को मिले। जैसे ही गिल फ‍िट हुए फिर ईशान बाहर हो फिर ईशान बाहर हो गए. पूरे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने कीपिंग की थी।

यह भी पढ़े:क्या इस खुलासे के बाद टूट जाएगी एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की दोस्ती?

close whatsapp