रिपोर्ट्स: झूलन गोस्वामी को सम्मानित करने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने उठाया बड़ा कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्ट्स: झूलन गोस्वामी को सम्मानित करने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने उठाया बड़ा कदम

हम ईडन गार्डेंस में झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की योजना बना रहे हैं। वो एक विशेष क्रिकेटर हैं और उन्हें दिग्गजों के साथ रहने का हक है: CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया

Jhulan Goswami. (Photo by Albert Perez/Getty Images)
Jhulan Goswami. (Photo by Albert Perez/Getty Images)

24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 16 रनों से मात दी। यह मैच अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। इसी के साथ तेज गेंदबाज ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अगले साल महिला IPL के उद्घाटन संस्करण में भी खेलती हुई नजर आएंगी।

इसी के साथ ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि बंगाल क्रिकेट संघ (BCA) ईडन गार्डेंस में झूलन गोस्वामी के सम्मान में एक स्टैंड उनके नाम पर रखने की योजना बना रहा है। CAB ने 24 सितंबर को कथित तौर पर यह विचार पेश किया।

राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और साथ ही साथ सचिव ने बताया कि झूलन गोस्वामी काफी खिलाड़ियों के लिए आदर्श रही है और वो काफी बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। NDTV के मुताबिक, CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा कि, ‘हम ईडन गार्डेंस में झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने की योजना बना रहे हैं। वो एक विशेष क्रिकेटर हैं और उन्हें दिग्गजों के साथ रहने का हक है। हम आवश्यक अनुमति के लिए सेना से संपर्क करेंगे। यही नहीं हम वार्षिक दिवस पर उनके लिए एक सम्मान की भी योजना बना रहे हैं।’

CAB में हम महिला क्रिकेट को समान महत्व देते हैं: CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया

CAB अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘हम CAB में महिला क्रिकेट को समान महत्व देते हैं और इसलिए हम इतने सारे प्रभावशाली क्रिकेटरों को देखते हैं। तमाम टैलेंटेड खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की उपलब्धियों से प्रेरित हैं। भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन्होंने संन्यास ले लिया हो लेकिन हम उन्हें महिला IPL में खेलते हुए देखेंगे।’

CAB के सेक्रेटरी स्नेहाशीष गांगुली ने कहा कि, ‘वो एक लीजेंडरी क्रिकेटर हैं। उनकी वजह से आज तमाम युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अपनी पहली पसंद बनाया है। उनकी तेज गेंदबाजी के तमाम लोग प्रशंसक हैं। हमने उन्हें बंगाल महिला क्रिकेट का मेंटर बनाया है क्योंकि हम उनसे बहुमूल्य सलाह लेना चाहते हैं। महिला क्रिकेट में और बढ़ोतरी कैसे हो इसको लेकर हम उनसे काफी बातचीत करेंगे। हम यह भी कहना चाहेंगे कि अगर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना है तो वो आराम से खेल सकती हैं।’

गांगुली ने आगे कहा कि, ‘हम महिला क्रिकेट को महत्व देते हैं और यह दिखाता है कि हमारी सभी टीमें घरेलू स्तर पर इतना अच्छा प्रदर्शन करती हैं।’

close whatsapp