PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के सामने रख बड़ी शर्त! क्या BCCI वर्ल्ड कप 2023 की खातिर लेगा इतनी बड़ी रिस्क? - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के सामने रख बड़ी शर्त! क्या BCCI वर्ल्ड कप 2023 की खातिर लेगा इतनी बड़ी रिस्क?

नजम सेठी कई बार आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दे चुके हैं।

Najam Sethi and Jay Shah. (Image Source: Twitter)
Najam Sethi and Jay Shah. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत भेजने के लिए सहमत होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की लिखित गारंटी चाहते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच पहले ही एशिया कप 2023 को लेकर काफी शाब्दिक विवाद हो चूका है, जिसके बावजूद टूर्नामेंट के लिए अब तक स्थान को लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। आपको बता दें, PCB के पास आगामी एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार है, लेकिन जय शाह ने टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है, और BCCI चाहता है कि यह एशियाई इवेंट न्यूट्रल स्थान पर हो।

एशिया कप 2023 का कार्यक्रम जल्द तय हो सकता है

जिसके बाद नजम सेठी कई बार आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दे चुके हैं। इस बीच, इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, PCB जय शाह से एक लिखित गारंटी मांग रहा है कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा यदि वे भारत में वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम भेजने को सहमत होते हैं। PCB के एक सूत्र ने खुलासा किया है कि सेठी ने पाकिस्तान सरकार से सलाह ली है और 2023 एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल तैयार किया हैं, जिसे वह ACC और ICC के सामने पेश करेंगे। नजम सेठी अब एशिया कप 2023 के लिए स्थान तय करने का और इंतजार नहीं करना चाहते हैं।

PCB के सूत्र ने इंडिया टीवी के हवाले से कहा: “सेठी ने हाल ही में कुछ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे सलाह भी ली कि क्या पाकिस्तान को एशिया कप में हिस्सा लेना चाहिए, अगर यह लाहौर और दुबई में नहीं होता है। पीसीबी ने यह हाइब्रिड मॉडल ACC के समक्ष प्रस्तावित किया था। सेठी ACC सदस्यों को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि या तो वे पाकिस्तान के हाइब्रिड प्रस्ताव को स्वीकार कर ले या फिर पीसीबी इस साल एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा, अगर इसे पाकिस्तान से हटा दिया जाता है।

सेठी को अब एहसास हो गया है कि कठोर फैसले लेने का समय आ गया है और वे 2023 एशिया कप के लिए स्थानों और कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में ACC की देरी और बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। सेठी ने साफ कर दिया है कि अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा, तो पाकिस्तान टीम एशिया कप में नहीं खेलेगी।”

close whatsapp