Nitish Rana और Dhruv Shorey ने दिल्ली की टीम छोड़ने का किया फैसला
Nitish Rana ने टीम बदलने के लिए DDCA से NOC की अपील की है, रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी Dhruv Shorey ने भी यह अपील की है।
अद्यतन - Aug 11, 2023 8:03 pm

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) ने दिल्ली क्रिकेट की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने टीम बदलने के लिए DDCA से NOC की अपील की है। बता दें सिर्फ नीतीश राणा ने ही नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ध्रुव शौरी (Dhruv Shorey) ने भी यह अपील की है।
बता दें डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा (Rajan Manchanda) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि दोनों क्रिकेटरों से बातचीत की जाएगी और इसे लेकर धैर्यपूर्वक सुनवाई की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों खिलाड़ियों ने आखिर यह फैसला क्यों लिया।
ध्रुव शौरी और नीतीश राणा दोनों दिल्ली टीम छोड़ना चाहते हैं- राजन मनचंदा
बता दें पीटीआई (PTI) से बातचीत करते हुए राजन मनचंदा ने कहा कि, हां, यह सच है कि ध्रुव और नीतीश दोनों दिल्ली टीम (Delhi Cricket Team) छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए एनओसी मांगी है। लेकिन हम निश्चित रूप से उनसे रुकने का अनुरोध करेंगे क्योंकि दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट की सेवा की है। लेकिन अंतिम निर्णय इन दोनों खिलाड़ियों का ही होगा। अगर वह फैसला नहीं बदलते हैं तो मैं इससे सहमत हूं कि हम निश्चित रूप से उन्हें एनओसी देंगे।
दरअसल पिछले सीज़न के दौरान नितीश राणा अक्सर प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर होते रहे थे। उनकी निराशा तब ज्यादा बढ़ गई जब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के मैच के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। एक करीबी सूत्र ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से बताया कि, पिछला सीज़न ख़त्म होने के बाद नीतीश राणा विकल्प तलाश रहे थे। वह इस बात से खुश नहीं थे कि पिछले सीज़न के बीच में उन्हें कैसे हटा दिया गया था और उन पर नज़र रखी जा रही थी।
वह मुंबई के खिलाफ खेलने के लिए टीम में लौटे और फिर हैदराबाद के खिलाफ खेल के लिए खुद को अनुपलब्ध बता दिया। हालांकि इस बीच, राणा और शौरी को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) द्वारा आयोजित आगामी बुची बाबू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम के लिए चुना गया है। ऐसे में तमिलनाडु के लिए रवाना होने से पहले एनओसी के लिए दोनों खिलाड़ियों का अनुरोध दिल्ली टीम के लिए चिंता पैदा कर दिया है।