ओली रॉबिंसन के साथ लॉर्ड्स टेस्ट में हुई घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बड़ा आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

ओली रॉबिंसन के साथ लॉर्ड्स टेस्ट में हुई घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बड़ा आरोप

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ओली रॉबिंसन काफी बार मैदान पर भारत के खिलाड़ियों से उलझते हुए दिखे।

Ollie Robinson. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)
Ollie Robinson. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

लॉर्ड्स टेस्ट मैच को खत्म हुए दो दिन से भी अधिक का समय बीत चुका है लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की चर्चा अब तक जारी है। दूसरे टेस्ट के पांचों दिन बेहद रोमांच भरे थे जहां बल्ले और गेंद के बीच शानदार खेल देखने को मिला था। गेंद और बल्ले के अलावा दूसरा टेस्ट मैच स्लेजिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहा।

इसी स्लेजिंग को लेकर अब एक और खुलासा हुआ है जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिंसन ने कहा है कि जब वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जा रहे थे, तब दो रिजर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उनका रास्ता रोक दिया था। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना चंद सेकंड के लिए हुई थी।

दो खिलाड़ियों ने रोका था रॉबिंसन का रास्ता

द गार्डियन की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि “ऑली रॉबिंसन जब मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए पवेलियन की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तब कुछ रिजर्व भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ड्रिंक्स देकर दूसरी तरफ से रॉबिंसन की तरफ आ रहे थे। रॉबिंसन उन्हें देखकर रुके और उनके हटने का इंतजार करते रहे। यह घटना मुश्किल से चंद सेकंड के लिए हुई थी।”

हालांकि, इस रिपोर्ट में उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम नहीं सामने आया है और इस वक्त भारतीय टीम में नौ रिजर्व खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अभी तक ऑली रॉबिंसन के इस खुलासे पर कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है।

मैच के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ते दिखे रॉबिंसन

भारत की दूसरी पारी में जब मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच नौंवे विकेट के लिए साझेदारी हो रही थी, उस वक्त भी ऑली रॉबिंसन, जॉस बटलर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन भारतीय खिलाड़ियों से उलझते हुए दिखे थे। इसके बाद मैदान में मौजूद अंपायरों ने सभी खिलाड़ियों को शांत करवाया। बाद में जब चौथी पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी चल रही थी और रॉबिंसन क्रीज पर थे, तब भी मोहम्मद सिराज और विराट कोहली से वो बहस करते दिखे।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव

भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव किए हैं। दो टेस्ट मैचों में ख़राब प्रदर्शन के बाद डॉम सिब्ली और जैक क्रॉली की छुट्टी कर दी गई है और टीम में डेविड मलान को शामिल किया है जबकि मोईन अली के बैकअप के तौर पर जैक लीच को टीम में रखा गया है। तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा।

close whatsapp