कप्तान शाहीन ने टी20 कप्तान बनने के बाद दिखाई बाॅसगिरी, बाबर से छीना ओपनिंग पोजिशन - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान शाहीन ने टी20 कप्तान बनने के बाद दिखाई बाॅसगिरी, बाबर से छीना ओपनिंग पोजिशन

पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है पाकिस्तान

Shaheen afridi and babar azam (Image Credit- Twitter X)
Shaheen afridi and babar azam (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हारने के बाद, अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला टी20 मैच 12 जनवरी, शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

हालांकि, इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया मैनेजमेंट और नए कप्तान शाहीन अफरीदी कुछ परिवर्तन करते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं इन परिवर्तनों के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तानर बाबर आजम, टी20 फाॅर्मेट में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 4 पर खेल सकते हैं। तो वहीं ओपनिंग के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ सैम अयूब नजर आ सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर फखर जमान बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले रिजवान और बाबर की जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करते हुए इंटरनेशल टी20 क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। तो वहीं पाक टीम में इस चेंज को इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के साथ करीब से जोड़कर देखा जा रहा है।

हो सकता है कि ये चेंज टीम को यूएसए और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में फायदा पहुंचा सके। तो वहीं आपको बता दें कि साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद से अब तक पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान पांच मैचों की टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:

पहला टी20 मैच, 12 जनवरी: ऑकलैंड

दूसरा टी20 मैच, 14 जनवरी: हैमिल्टन

तीसरा टी20 मैच, 17 जनवरी: डूनेदिन

चौथा टी20 मैच, 19 जनवरी: क्राइस्टचर्च

पांचवां टी20 मैच,  21 जनवरी: क्राइस्टचर्च

ये भी पढ़ें- जाने किस वजह से Ishan Kishan अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं हुए सेलेक्ट

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए