PCB अब खिलाड़ियों की सोशल मीडिया नीति पर फिर से करेगा विचार, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

PCB अब खिलाड़ियों की सोशल मीडिया नीति पर फिर से करेगा विचार, जाने क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने किया खुलासा किया है कि बोर्ड को बिना बताए खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सेशन आयोजित किए थे।

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फैंस से बातचीत करने के लिए उनके प्रति असंतोष व्यक्त किया है। दरअसल बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।

हाल ही में यह दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सवाल और जवाब सेशन में अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। बाबर आजम के सेशन में 20,000 से ज्यादा फैंस नजर आए जबकि शाहीन शाह अफरीदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर 4,000 से ज्यादा फैंस ने सवाल पूछे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह चीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है।

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने किया खुलासा किया है कि बोर्ड को बिना बताए खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह सेशन आयोजित किए थे। इसी वजह से बोर्ड खिलाड़ियों से काफी नाराज है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक सूत्र ने बताया कि, ‘पीसीबी उन शर्तों पर फिर से विचार करेगी जिनका केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पालन करने की आवश्यकता है।’

सोशल मीडिया पर बातचीत को लेकर शर्तों को फिर से बदला जाएगा: PCB सूत्र

पीसीबी सूत्र ने आगे कहा कि, ‘अनुबंधित खिलाड़ियों की सोशल मीडिया गतिविधियों को कवर करने वाले खंडों की अब बोर्ड द्वारा फिर से समीक्षा की जा रही है क्योंकि यह चिंतित है कि इस तरह के सार्वजनिक सवाल जवाब सत्र के परिणामस्वरूप अनावश्यक विवाद हो सकते हैं।’

सूत्र ने आगे कहा कि, ‘पीसीबी के हर अध्यक्ष ने बोर्ड को अपने तरीके से चलाने की कोशिश की और पिछले 12 महीनों में केंद्रीय अनुबंधों के लिखित नियमों को भी नजरअंदाज किया और खिलाड़ियों को विशेष अनुमति दी। नकवी साफ तौर पर खिलाड़ियों के लिए संशोधित मीडिया नीति चाहते हैं और इसके लिए पीसीबी केंद्रीय अनुबंधों के कुछ प्रावधानों में संशोधन कर सकता है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए