IPL और वनडे वर्ल्ड कप में प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना हुआ मुश्किल, सामने आई बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL और वनडे वर्ल्ड कप में प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना हुआ मुश्किल, सामने आई बड़ी वजह

प्रसिद्ध कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है और अगर वो जल्द से जल्द ठीक नहीं होते हैं तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा।

Prasidh Krishna. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)
Prasidh Krishna. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अभी भी ठीक होने में और भी समय लगेगा। बता दें, प्रसिद्ध कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है और अगर वो जल्द से जल्द ठीक नहीं होते हैं तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा।

कृष्णा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2022 में खेला था। उन्होंने जिंबाब्वे का दौरा किया था और उसके बाद से ही वो बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन में हैं। हालांकि उनकी अनुपलब्धता में मोहम्मद सिराज ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है और इस समय वो वनडे प्रारूप की रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। वहीं कृष्णा अगर सही समय पर फिट भी हो जाते हैं तो भी उनका भारतीय प्लेइंग XI में जगह हासिल करना इतना आसान नहीं होगा।

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने प्रसिद्ध कृष्णा की चोट को लेकर पुष्टि की है और कहा है कि वो अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक BCCI अधिकारी ने कहा कि, ‘प्रसिद्ध इस समय स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना कर रहे हैं और ऐसी चोट में यह नहीं बताया जा सकता है कि खिलाड़ी कब तक वापसी करेंगे। हर खिलाड़ी का अपना शरीर होता है और उसे ठीक होने में भी अलग-अलग समय लगता है। 6 महीने से 1 साल के बीच कितना भी समय लग सकता है। प्रसिद्ध अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और उन्हें पूरा घरेलू सत्र छोड़ना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप में भी प्रसिद्ध कृष्णा का खेलना मुश्किल लग रहा

रिपोर्ट की मानें तो अगर कृष्णा को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होना है तो उन्हें जल्द से जल्द वापसी करनी होगी। पूरा भारतीय घरेलू सत्र प्रसिद्ध कृष्णा ने मिस कर दिया है और अब उन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होगा। अगर IPL में कृष्णा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तब ही उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

हालांकि इस समय कुछ भी कहना सही नहीं होगा। प्रसिद्ध कृष्णा अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और वहां वो अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

close whatsapp