राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद प्रीटी जिंटा और वीरेन्द्र सहवाग के बीच हुयीं बहस - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद प्रीटी जिंटा और वीरेन्द्र सहवाग के बीच हुयीं बहस

Virender Sehwag & Preity Zinta during the IPL 2018 auction. (Photo Source: Getty Images)
Virender Sehwag & Preity Zinta during the IPL 2018 auction. (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में इस समय प्लेऑफ की तस्वीर अब थोडा साफ़ होती हुयीं दिख रही है जिसमें कल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम यजी और इसके बाद उम्मीद के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी प्लेऑफ में पहुँच जाएगी लेकिन अंतिम 2 स्थानों के लिए टीमों की बीच जंग चल रही है जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब का दावा काफी मजबूत माना जा रहा है लेकिन उसके लिए टीम को अगले 4 में से 2 मैच में जीत हासिल करना बेहद जरुरी होगा और जिस तरह से टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में हारी थी उससे सभी को काफी निराशा हुयीं थी.

वीरेन्द्र सहवाग जो अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज थे जो इस समय किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे है उनके बारे में और पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीटी जिंटा को लेकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद काफी बहस हुयीं है.

टीम की रणनीति पर उठायें सवाल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद प्रीटी जिंटा पंजाब के खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के अंदर पहुंचकर वीरेन्द्र सहवाग से मैच में रणनीति के बारे में सवाल पूछने लगी टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार सूत्रों के हवाले से कहा गया कि प्रीटी ने सहवाग से बोला कि “राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन को नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया जबकि उस समय करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे बल्लेबाज बाकी थे और ये कदम टीम के लिए गह्तक साबित हुआ इसी वजह से प्रीटी ने इस पर स्व्ह्वाग से सवाल पूछा.”

सहवाग ने इस समय खुद को शांत रखते हुए प्रीटी की बात को सुनते रहे और अजब प्रीटी उन्हें इस हर के लिए ज़िम्मेदार बता रही थी तो सहवाग ने इसपर खुच भी नहीं कहा.और ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रीटी ने उनके काम को लेकर सवाल उठायें है.

“वीरू ने टीम के दूसरे ओनर से कहा कि वह प्रीटी को लेकर जायें और उन्होंने ये भी कहा कि वह प्रीटी के इन सवालों के बारे में कोई भी जवाब नहीं देना चाहते है वह बिल्कुल भी क्रिकेट से जुडी कोई भी बात नहीं कर रही है.”

close whatsapp