लखनऊ फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2024 में राहुल द्रविड़ LSG में बड़ी भूमिका निभाते हुए आ सकते हैं नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

लखनऊ फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2024 में राहुल द्रविड़ LSG में बड़ी भूमिका निभाते हुए आ सकते हैं नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में राहुल द्रविड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किया जा सकते हैं।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व खिलाड़ी और इस समय के टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में राहुल द्रविड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नियुक्त किया जा सकते हैं।

दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा है और यही वजह है कि अब राहुल द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से यह भूमिका निभा सकते हैं। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और यह अब वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो चुका है।

भले ही राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम एक भी आईसीसी इवेंट की ट्रॉफी अपने नाम में ना कर पाई हो लेकिन टीम ने Bilateral मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दैनिक जागरण के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राहुल द्रविड़ से उनके भविष्य के प्लान को लेकर मुलाकात कर सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि राहुल द्रविड़ आगे भी भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्य करेंगे या नहीं।

आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन टीम फाइनल में अपनी जगह नहीं बन पाई थी। दोनों ही सीजन में उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। LSG के मेंटर का पद अभी पूरी तरह से खाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि गौतम गंभीर ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था और आगामी सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से मेंटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

अगर राहुल द्रविड़ भारत के मुख्य कोच के पद से हट जाते हैं तो ऐसा कहा जा सकता है कि आईपीएल के आगामी सीजन में वो LSG के मेंटर बन सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी के मेंटर राहुल द्रविड़ ही बने।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए