नेपाल के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे संदीप लामिछाने, जानें बड़ी वजह  - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेपाल के लिए वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे संदीप लामिछाने, जानें बड़ी वजह 

वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर मैच जून 18 से 9 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे। 

Sandeep Lamichhane (Image Source: Twitter)
Sandeep Lamichhane (Image Source: Twitter)

नेपाल क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर संदीप लामिछाने जिला अदालत में रेप केस की सुनवाई के चलते, आगामी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच 18 जून से जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे और यह मैच 9 जुलाई तक खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि लामिछाने को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित 2 मिलियन रुपये की जमानत के बाद जनवरी में रिहा कर दिया गया था। तो वहीं इस केस को लेकर मिली ताजा जानकारी के अनुसार काठमांडू जिला न्यायलय एक बार फिर से नाबालिग माइनर लड़की की उम्र का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस केस की सुनवाई के चलते संदीप नेपाल के लिए वर्ल्ड क्वालिफायर मैचों में नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर अभी तक नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने इन मैचों के लिए नेशनल टीम में संदीप के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि संदीप लामिछाने पर नेपाल क्रिकेट बोर्ड किस तरह का रुख इख्तिआर करता है।

संदीप लामिछाने का क्रिकेट करियर

तो वहीं आपको 22 साल के संदीप लामिछाने के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं तो नेपाल के लिए 43 वनडे और 40 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 104 और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा संदीप 9 आईपीएल मैच खेलने में भी कामयाब रहे हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

close whatsapp