जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे सरफराज खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे सरफराज खान

मौजूदा रणजी सीजन में सरफराज खान ने अब तक जड़े हैं चार शतक।

Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan in Ranji trophy (Photo Source: Twitter)

युवा बल्लेबाज सरफराज खान को रेड-बॉल क्रिकेट में उनके अच्छे फॉर्म और पिछले दो वर्षों में रणजी ट्रॉफी में उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन को देखने के बाद बीसीसीआई उनको लेकर एक बड़ा फैसला ले सकती है। मध्य प्रदेश के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन 134 रन बनाने वाले सरफराज को नवंबर में होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि मुंबई की रणजी टीम अपने 42वें खिताब के लिए मध्य प्रदेश का सामना कर रही है। मुंबई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है, जिसने मौजूदा सत्र से पहले 46 बार फाइनल में जगह बनाई है और 41 बार जीत हासिल की है। और सरफराज खान इस वक्त टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने इस सीजन कुल चार शतक जड़े हैं।

रणजी ट्रॉफी फाइनल में सरफराज ने दूसरे दिन एमपी के खिलाफ शानदार शतक बनाया, आउट होने से पहले उन्होंने 243 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बात को लेकर दावा किया गया है कि घरेलू सेटअप में सरफराज का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें आगामी बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है।

सरफराज खान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता- बीसीसीआई अधिकारी

टाइम्स को इंडिया के हवाले से बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने कहा कि, “अब सरफराज को नजरअंदाज करना नामुमकिन है। उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता को दर्शाता है और यह भारतीय टीम में कई पर दबाव बना रहा है। जब चयनकर्ता बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे तो वह निश्चित रूप से उस टीम में होंगे। उसने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वह एक बेहतरीन फील्डर भी हैं।

सरफराज ने इस सीजन में 900 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, और वो मौजूदा सीजन में टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। यह दूसरी बार है जब सरफराज ने एक सीजन में 900  से अधिक रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटरों अजय शर्मा और वसीम जाफर के बाद ऐसा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

close whatsapp