रिपोर्ट्स: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कई दिग्गज खिलाड़ियों को भारतीय टीम कर सकती है बाहर, युवा खिलाड़ियों को जल्द मौके मिलने की उम्मीद
हालिया समय में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है।
अद्यतन - नवम्बर 11, 2022 6:05 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद आशंका लगाई जा रही है कि भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जाने की उम्मीद है।
बता दें, अब अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बस 2 साल बचें हैं और इसी वजह से कई युवा खिलाड़ियों को आने वाली सीरीज में मौका दिया जाएगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई युवा खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक क्रिकेट से तमाम लोगों का दिल जीता है। भारत ने अपनी आखिरी ICC ट्रॉफी 2013 में जीती थी।
NDTV के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया कि, ‘ अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2 सालों में होने वाला है और इससे पहले टीम में कई बदलाव किए जाएंगे।’
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अलग स्टाइल से खेलते हुए नजर आ सकती है
सूत्र के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी टी-20 प्रारूप में जल्द ही खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दिनेश कार्तिक को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भले ही भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुने गए हैं लेकिन वो भी इस लिस्ट में जल्द ही नजर आ सकते हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के भविष्य पर कई तरह सवाल उठाए जा रहे हैं। IPL के इस सत्र में तमाम युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और आने वाले समय में अगर वो अपने प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं तो उन्हें जल्द ही भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।
हालिया समय में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और उन्होंने भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको आने वाले समय में लगातार भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
बता दें, ICC टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 12 स्टेज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन सेमीफाइनल में वो अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी नहीं रख पाई और इसी वजह से मैच हार गई।