यह सच है कि मैं इस समय प्रेरणा के लिए काफी संघर्ष कर रहा हूं: उस्मान ख्वाजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह सच है कि मैं इस समय प्रेरणा के लिए काफी संघर्ष कर रहा हूं: उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा के मुताबिक उन्हें इस समय प्रेरणा के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

Usman Khawaja (Image Credit- Twitter X)
Usman Khawaja (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध से वो काफी निराश है। इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। उस्मान ख्वाजा के मुताबिक उन्हें इस समय प्रेरणा के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

उस्मान ख्वाजा ने फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा कि, ‘मैं यह सब बिल्कुल भी नहीं करता हूं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मुझे काफी लंबे समय से परेशान कर रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मैं शेफ़ील्ड शील्ड क्रिकेट खेल रहा था और मुझे प्रेरणा नहीं मिल रही थी। मैंने अपनी पत्नी रेचल और खेल मनोवैज्ञानिक ब्रेंट मेम्ब्रे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की और उनसे कहा कि मैं वास्तव में अभी प्रेरणा के लिए संघर्ष कर रहा हूं।’

बता दें, उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले अपने जूते पर लिखा था कि, ‘सभी लोग एक समान है।’ हालांकि आईसीसी ने इस चीज के लिए मना कर दिया था कि उस्मान ख्वाजा यह जूते पहनकर पहले टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं। हालांकि उस्मान ख्वाजा ने यही जूते पहनकर पहले टेस्ट में भाग लिया लेकिन उन्होंने इस संदेश को ट्रांसपेरेंट टेप से छुपा दिया। इसी को लेकर उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान दिया।

उस्मान ख्वाजा ने आगे कहा कि, ‘जब मैं देखता हूं कि बेकसूर बच्चे और लोग मर रहे हैं तो इस तरीके की वीडियो मुझे काफी प्रभाव करती है। बाहर निकलकर क्रिकेट खेलने काफी अच्छा होता है लेकिन इस समय मुझे काफी परेशानी हो रही है। यह मेरे ऊपर काफी प्रभाव डाल रहा है। मैंने इसके बारे में काफी सोच और कई लोगों से बात की लेकिन मैं इसे बिल्कुल भी भूल नहीं पा रहा हूं।’

तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं उस्मान ख्वाजा

अभी तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैच को मेजबान ने अपने नाम किया है। उस्मान ख्वाजा ने अभी तक अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन अब उन्हें तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बनाने की बेहद जरूरत है।

उस्मान ख्वाजा तीसरे टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे। यह तीसरा टेस्ट डेविड वार्नर के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। उन्होंने इस चीज की घोषणा काफी पहले ही कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए