शेन वॉटसन ने अगर PCB की डील पर भारी हामी तो पाकिस्तान क्रिकेट की कोचिंग सेटअप में रच देंगे इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वॉटसन ने अगर PCB की डील पर भारी हामी तो पाकिस्तान क्रिकेट की कोचिंग सेटअप में रच देंगे इतिहास

शेन वॉटसन की सालाना सैलरी 20 लाख डॉलर है जो करीब 4.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपए प्रति माह के बराबर है।

Shane Watson Speaking. (Photo Source: Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Shane Watson Speaking. (Photo Source: Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पाकिस्तान के राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाने की पेशकश की है। शेन वॉटसन की सालाना सैलरी 20 लाख डॉलर है जो करीब 4.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपए प्रति माह के बराबर है।

अगर यह डील सही तरीके से हो जाती है तो शेन वॉटसन पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगे कोच बन जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉटसन पीसीबी के प्रस्ताव पर काफी गंभीरता से विचार कर रहे हैं। दरअसल जो सैलरी उन्हें दी जा रही है उससे शेन वॉटसन काफी खुश है। इन वार्ताओं के केंद्र में मुख्य भूमिका मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नासिर और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं जो फिलहाल दुबई में आईसीसी से बातचीत में काफी व्यस्त है।

शेन वॉटसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। शेन वॉटसन के पास पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का भी काफी अनुभव है। पाकिस्तान टीम को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि शेन वॉटसन टीम के मुख्य कोच की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफर पर हामी भर सकते हैं शेन वॉटसन

डील के मुताबिक शेन वॉटसन को पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी ही सौंपी जाएगी। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट टीम के लिए दूसरा मुख्य कोच नियुक्त करना होगा। वहाब रियाज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और शेन वॉटसन के बीच चल रही डील को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से इतना अच्छा नहीं रहा है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और पाकिस्तान टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। शेन वॉटसन अगर इस डील के लिए हामी भर देते हैं तो वो पाकिस्तान क्रिकेट की कोचिंग सेटअप में इतिहास रच देंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए