IPL 2022 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं श्रेयस अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2020 के सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था।

Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)
Shreyas Iyer. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन खत्म हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ लेकिन अगले सीजन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं, जिसमें साल 2022 के सीजन में खेलने वाली 2 नई आईपीएल टीमों को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर भी काफी सारी तैयारी की जा रही हैं। इसी में एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम को साल 2020 के सीजन में कप्तान के तौर पर फाइनल तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर टीम का साथ छोड़कर ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं।

साल 2015 के आईपीएल सीजन में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम का काफी अहम हिस्सा बन चुके हैं। जिसमें उन्होंने टीम के लिए मध्यक्रम में काफी सारे रन बनाने के साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभाली है। साल 2018 के सीजन में जिस समय गौतम गंभीर ने अचानक बीच सीजन में कप्तान को छोड़ा था, तो उस समय अय्यर को टीम का अगला कप्तान नियुक्त किया गया था।

26 साल के श्रेयस अय्यस इस आईपीएल सीजन में कंधे की चोट के चलते पहले हाफ में हिस्सा नहीं थे, जिसके चलते उनकी जगह पर ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन दूसरे हाफ में टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अय्यर शामिल तो हुए लेकिन वह एक बतौर खिलाड़ी के रूप में खेले।

श्रेयस अय्यर करना चाहते हैं कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स टीम का आईपीएल 2021 के सीजन में प्रदर्शन देखने के बाद फ्रेंचाइजी अब ऋषभ पंत की कप्तानी में ही आगे खेलने का मन बना रही है। जिसके बाद श्रेयस अय्यर इस वजह से टीम का साथ छोड़ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर खेलना चाहते हैं, जिसको लेकर वह ट्रेड के जरिए किसी दूसरी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

बता दें कि अगले आईपीएल सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ की टीम भी खेलते हुए दिखने वाली है, जिसके बाद श्रेयस अय्यर इन 2 में किसी एक टीम की कप्तानी की जिम्मा संभाल सकते हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी करने का भी श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है।

वहीं इस समय श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं। जिसमें टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।

close whatsapp