सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद पर हुआ नया खुलासा, जय शाह ने बचा लिया पूर्व कप्तान को - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद पर हुआ नया खुलासा, जय शाह ने बचा लिया पूर्व कप्तान को

बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर हुई थी जुबानी जंग, अगर जय शाह न होते तो मामला और भी बत्तर हो सकता था।

Sourav Ganguly and Virat Kohli Ajinkya Rahane
Sourav Ganguly and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली के भारत की कप्तानी छोड़ने का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोहली ने दावा किया था की उन्हें किसी भी भारतीय चयनकर्ता, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), या फिर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली में से किसी ने भी कप्तानी के पद पर बने रहने के लिए नहीं पूछा था।

कोहली ने साथ में यह भी दावा किया था कि वनडे टीम की कप्तानी से भी हटाने से पहले उनसे पूछा या बताया नहीं गया था। उन्हें आधिकारिक घोषणा से सिर्फ एक या डेढ़ घंटे पहले ही इस बारे में पता चला था। कोहली की बयानबाजी के बाद BCCI अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे के के लिए निकल पड़ी थी और महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज की तैयारी में लग गई थी। इसलिए यह मामला कुछ दिनों के लिए शांत नजर आ रहा था। लेकिन अब फिर से खबरे आ रही हैं कि गांगुली कोहली के दावों को लेकर चुप नहीं बैठे थे।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भेजना चाहते थे विराट कोहली को नोटिस

गांगुली और कोहली के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अब खबरे आ रही हैं कि कोहली द्वारा किए गए दावों के बाद BCCI अध्यक्ष उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे।

इंडिया टुडे ने बताया है कि गांगुली कोहली के विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पूर्व कप्तान को कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहते थे। लेकिन BCCI सचिव जय शाह के हस्तक्षेप के बाद गांगुली ने नोटिस जारी करना उचित नहीं समझा, क्योंकि इसका टीम इंडिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता था।

जानकारी के मुताबिक, शाह ने गांगुली से बात की और कोहली को कारण बताओ नोटिस ना भेजने की सलाह दी। क्योंकि तब टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही थी, और ऐसे में अगर टीम के कप्तान को नोटिस दिया जाता तो टीम का पूरा ध्यान बंट सकता था। यही कारण था कि गांगुली ने कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला बदल दिया।

close whatsapp