World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, ये धाकड़ खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

 29 साल के तेज गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया वर्ल्ड कप 2023 के लिए समय पर चोट से नहीं उबर पाए हैं

Anrich Nortje
Anrich Nortje. (Photo by Lee Warren/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। नॉर्खिया को वर्ल्ड कप (World Cup 2o23) के लिए साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में रखा गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की सीरीज में वे एक मैच ही खेल सके। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्खिया को कमर में चोट लगी है और ऐसे में वर्ल्ड कप से बाहर होना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। 29 साल के तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप के लिए समय पर चोट से नहीं उबर पाए हैं। इसी वजह से अब साउथ अफ़्रीकी सेलेक्टर्स को एक बार से टीम का चयन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

हाल में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे नॉर्खिया

नॉर्खिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज में दूसरा वनडे खेला था। उन्होंने पीठ की ऐंठन का हवाला देते हुए सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी की। वह गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए और 13 गेंदों पर 10 रन बनाए। हालांकि उसके बाद वो पूरी सीरीज के लिए बाहर हो गए।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले नॉर्खिया साउथ अफ्रीका के लिए लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अपनी स्पीड और विकेट निकालने की क्षमता से सभी को काफी प्रभावित किया है। नॉर्खिया के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 22 वनडे मैचों में 27.27 कीऔसत से 36 विकेट लिए हैं। चोट के कारण वह पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रीस वैन डेर डुसेन।

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, महिला टीम ने खेली सबसे तेज T20 पारी

close whatsapp