IPL 2022: साइमन कैटिच ने गंभीर आरोप के साथ छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का साथ - रिपोर्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: साइमन कैटिच ने गंभीर आरोप के साथ छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का साथ – रिपोर्ट

Simon Katich
Simon Katich. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण के शुरू होने से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेट गिरने लगे हैं, और यह फ्रेंचाइजी एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है।

दरअसल, SRH को IPL 2022 मेगा ऑक्शन के कुछ दिनों बाद ही एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज साइमन कैटिच ने कथित तौर पर SRH के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह आगामी IPL 2022 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

बता दें, साइमन कैटिच को दिसंबर 2021 में SRH का सहायक कोच बनाया गया था, और वह हाल ही में 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में संपन्न हुए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में भी मौजूद थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का SRH से अलग होने का फैसला सभी के लिए थोड़ा चौंकाने वाला है।

खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपना इस्तीफा IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद ही SRH को सौंप दिया था, क्योंकि वह कथित तौर पर ऑक्शन में हैदराबाद फ्रेंचाइजी की नीतियों से खुश नहीं थे, जिसके कारण उन्होंने अपने पद को छोड़ने का फैसला लिया।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दरकिनार करने के आरोप के साथ साइमन कैटिच ने छोड़ा SRH का साथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइमन कैटिच ने SRH पर आरोप लगाया है कि IPL 2022 मेगा ऑक्शन में पूर्व निर्धारित योजनाओं को कोई पालन नहीं किया गया था, पूर्व निर्धारित योजनाओं को पूरी तरह से नकार दिया गया, जिससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं थे। बता दें, इससे पहले IPL 2021 में डेविड वॉर्नर को बीच सीजन में कप्तानी से हटाने के कारण SRH विवादों में आई थी।

फिलहाल, साइमन कैटिच के IPL 2022 से पहले SRH का साथ छोड़ने का कारण साफ नहीं हुआ है, क्योंकि दोनों ही पक्षों के तरफ से कोई बयान नहीं आया हैं। लेकिन द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटिच अपने हमवतन और SRH के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को हैदराबाद फ्रेंचाइजी द्वारा IPL 2022 ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने से बेहद नाराज हैं।

हालांकि, SRH के एक सूत्र ने Cricbuzz के हवाले बताया कैटिच को IPL 2022 के लिए SRH के साथ ढाई से तीन महीने भारत में रहना होता, साथ ही टूर्नामेंट के पहले कैंप में भी हिस्सा लेना होता और इस दौरान उन्हें अपना पूरा समय बायो-बबल के अंदर गुजारना होता। जिसे देखते हुए उन्होंने इस्तीफा देना ही सही समझा और SRH जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी।

close whatsapp