Travis Head ट्रैविस हेड

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, रातों-रात टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ ओपनर

वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हो गए थे ट्रैविस हेड।

Travis Head. (Image Source: Getty Images)
Travis Head. (Image Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली जीत कल मिली। उन्होंने 17 सितंबर को लखनऊ में खेले गए मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से मात दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं और जल्द ही अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे।

दरअसल 29 वर्षीय बल्लेबाज को 15 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में बल्लेबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई थी। गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद उनके ग्लव्स पर लगी थी और स्कैन के बाद पता चला कि उनके बाएं हाथ के जोड़ में फ्रैक्चर है। चोट के बावजूद, बाएं हाथ के खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह दी गई। शुरुआत में, यह कहा गया था कि उन्हें ठीक होने के लिए अधिक समय लग सकता है।

नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेल सकते हैं ट्रैविस हेड

अब ऐसा माना जा रहा है कि हेड की वापसी 25 अक्तूबर को नीदरलैंड्स के मैच में होगी, हालांकि अभी भी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच हेड ने cricket.com.au के हवाले से कहा, “चोट हमारी उम्मीद से ज्यादा तेजी से ठीक हो रही है। हमें बताया गया था कि स्पलिंट के प्रयोग से कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा।”

“अगर उस प्लान के साथ चला जाये तो नीदरलैंड्स का मैच छह सप्ताह से भी कम समय में है। उस मैच में वापसी करना थोड़ा मुश्किल और आक्रामक कदम है। इसी कारण से मुझे हर तरह से तैयार रहना होगा, ताकि मैं उस मैच में वापसी कर सकूं।”

हेड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस वक्त काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। शायद इसी वजह से चोटिल होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखा था और शुरुआती मुकाबलों के लिए में टीम के पास चयन के लिए केवल 14 खिलाड़ी थे।

हेड हालिया समय में शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। 2022 के बाद वनडे में उन्होंने 60.84 की औसत और 119.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फ़िंच ने कहा है कि हालिया प्रदर्शनों को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेड की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने LA28 Olympic Games में क्रिकेट को शामिल किए जाने के फैसले की सराहना की

close whatsapp