WI vs IND: तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं गए विराट कोहली, मैच में खेलना संदिग्ध- रिपोर्ट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: तीसरे वनडे के लिए टीम के साथ त्रिनिदाद नहीं गए विराट कोहली, मैच में खेलना संदिग्ध- रिपोर्ट्स

तीसरा वनडे मैच वेस्टइंडीज और भारत के बीच 1 अगस्त को क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज बल्लेबाज ने टीम के साथ त्रिनिदाद के लिए उड़ान नहीं भरी है। तो वहीं अगर ये अटकलें सच साबित होती है तो तीसरे वनडे मैच के दौरान भी कोहली, दूसरे मैच की तरह डगआउट की कुर्सी गर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।

साथ ही आपको बता दें कि तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली के ना खेलने को लेकर अभी तक बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली तीसरे वनडे मैच से भी बाहर हो सकते हैं।

गौरतलब है कि दूसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया की ओर से युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।

कोहली और रोहित का ना खिलाने की रणनीति काम ना आई

बता दें कि दूसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं खिलाया गया था। तो वहीं इन दोनों की जगह मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला था। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी दूसरे वनडे मैच में फ्लाॅप साबित हुए थे, और टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मैच में सूर्यकुमार यादव 24 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

तो वहीं अगर ऐसे में विराट कोहली तीसरे वनडे मैच में नहीं खेलते हैं तो एक बार फिर संजू सैमसन को खुद को साबित करने का मौका मिल सकता है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अगर तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली की जगह कौनसा क्रिकेटर खेलता हुआ नजर आता है?

close whatsapp