IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के अगले मुकाबले में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने की संभावना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के अगले मुकाबले में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने की संभावना

दिल्ली कैपिटल्स अपना अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 7 अप्रैल को खेलना है।

Anrich Nortje. (Photo Source: IPL/BCCI)
Anrich Nortje. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) को मात देकर शानदार तरीके से की थी। लेकिन 2 अप्रैल को DC का सामना इस सीजन की नई टीम गुजरात टाइटंस से हुआ और टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अगले मैच में ऋषभ पंत की टीम एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

अगले मैच से पहले टीम में चयन के लिए डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। नॉर्खिया पीठ की चोट के कारण नवंबर 2021 से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बताया है कि वह नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल मार्श भी फिट होंगे और जल्द ही चयन के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।

“नॉर्खिया ने सुबह के अभ्यास में 100 प्रतिशत तेज गेंदबाजी की है”- रिकी पोंटिंग

दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने गुजरात टाइटंस से DC की हार के बाद संवाददाताओं से अपने बयान में कहा “नॉर्खिया ने आज सुबह अभ्यास में 100 प्रतिशत गेंदबाजी की है। मुझे लगता है कि उन्हें चयन से पहले चार या पांच ओवरों के स्पेल से गुजरना होगा। मेरे अनुसार अगर उसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से अनुमति मिल जाती है, तो उसे टीम में शामिल करना सही होगा। हमारी टीम को अगले मैच से पहले कुछ समय मिला है इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम में मौजूद होंगे।”

उन्होंने आगे कहा “मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर मुंबई आ गए हैं लेकिन वह कल सुबह जल्दी चले गए थे। हालांकि जब हम आज रात मुंबई वापस आएंगे तो उन्हें वहां होना चाहिए। इसके अलावा मिचेल मार्श पिछले कुछ दिनों से मुंबई में ही हैं और अपनी क्वारंटाइन अवधि को पूरा रहे हैं। वह कल अपनी अवधि पूरा कर लेंगे और हमें उम्मीद है कि वह 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध होंगे।”

आपको बता दें, 2 अप्रैल को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था और GT को 171 रनों पर रोक दिया था। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 43 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। DC इस सीजन में अपना तीसरा मैच 7 अप्रैल को LSG के खिलाफ खेलेगी और मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ मैच को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

close whatsapp