ऑस्ट्रेलिया का ये वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर बनेगा PBKS का अगला कोच, इससे पहले DC के लिए कर चुका है काम
पिछले कुछ आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2024 3:01 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी, पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन खबरें हैं कि दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के पूर्व हेड कोच से हाल के दिनों में पंजाब किंग्स ने संपर्क किया था और पोंटिंग अब इस पर विचार कर रहे हैं।
बता दें कि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर ने सात सालों तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया। उन्होंने आगामी सीजन से पहले कोचिंग कर्तव्यों के साथ-साथ विभिन्न प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए अलग होने का फैसला किया। महान बल्लेबाज वर्ष 2018 में आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल हुए। उनके सक्षम मार्गदर्शन में, डीसी 2019 के बाद से लगातार तीन बार लीग के प्लेऑफ के दौर में जगह बनाने में कामयाब रहा। वहीं 2020 में टीम IPL फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।
रिकी पोंटिंग को लेकर कुछ दिनों में PBKS करेगी आधिकारिक ऐलान
हालांकि, पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक रिकी पोंटिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है फ्रेंचाइजी और प्लेयर के बीच डील लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन आधिकारिक ऐलान अब से कुछ ही दिन में होने की संभावना है। दिल्ली कैपिटल्स की ही तरह पंजाब किंग्स की टीम भी अब तक एक भी बार खिताब जीत नहीं पाई है। उसे भी अपने पहले खिताब की तलाश है।
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रिकी पोंटिंग के पंजाब के साथ जुड़ने पर क्या-क्या बदलाव होता है। पोंटिंग ने अभी हाल ही में स्क्वाई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपना काम पूरा कर लिया है। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में आईपीएल में कुछ अवसर आ सकते हैं, और हम देखेंगे कि क्या होता है। यानी उन्होंने इस बारे में पहले ही हिंट दिया था, जो अब सामने आ रहा है।
आपको ये भी बता दें कि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी महीने के आखिर में रिटेंशन को लेकर सभी नियम आएगी। इसके बाद ही तय होगा कि टीमें अपने कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं।