“उन्हें रणजी की जरूरत नहीं है…”, विराट कोहली को लेकर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर
विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रियां दी है।
अद्यतन - फरवरी 1, 2025 3:48 अपराह्न

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में रेलवे के खिलाफ मैच से विराट कोहली ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, उनका कमबैक कुछ खास नहीं रहा वह 6 रन बनाकर हिमांशु सांगवान के खिलाफ आउट हुए। विराट के खराब प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने एक इनिंग और 19 रनों से शानदार जीत हासिल की।
मैच के पहले दो दिन अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कुछ फैंस विराट से मिलने के लिए सिक्योरिटी को तोड़ते हुए मैदान के अंदर भी घुसे। विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी खेलने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रियां दी है। अंबाती रायडू ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, विराट को रणजी ट्रॉफी खेलने की जरूरत नहीं है।
विराट कोहली को एकेला छोड़ दें- अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“अभी विराट कोहली को रणजी की जरूरत नहीं है। 81 शतकों के लिए उनकी तकनीक अच्छी थी और आगे भी यह अच्छी रहेगी। किसी को भी उन्हें किसी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। उन्हें फिर से सब कुछ अच्छा महसूस करने के लिए समय चाहिए। उनके अंदर की चिंगारी अपने आप जल उठेगी। मूल रूप से उनका सम्मान करें और उन पर विश्वास करें, सबसे महत्वपूर्ण बात उन्हें अकेला छोड़ दें।”
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा। 10 टेस्ट मैचों में उनका औसत सिर्फ 25 रहा और मात्र दो 50+ पारियां खेल पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल था।
विराट अब 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनने के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।