आईपीएल 2023: ‘रिंकू भैया जिंदाबाद’- GT के खिलाफ KKR की जीत के बाद कुछ यूं श्रेयस अय्यर ने रिंकू सिंह को दी बधाई
रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने मैच के बाद एक वीडियो कॉल पर बातचीत की।
अद्यतन - अप्रैल 10, 2023 3:29 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद रिंकू सिंह क्रिकेट जगत में फेमस हो गए हैं, हर कोई केवल इस स्टार की बात कर रहा है। रिंकू सिंह ने 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ तीन विकेट की जीत दर्ज करने में मदद की थी।
अलीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर ने मात्र 21 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली और निश्चित ही अपने करियर के नए अध्याय का शुभारंभ किया। इस बीच, KKR के कप्तान नितीश राणा और आईपीएल 2023 के 13वें मैच के हीरो रिंकू सिंह को यादगार जीत के बाद स्पेशल वीडियो कॉल आया, और वो किसी और का नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर का था।
‘रिंकू भैया जिंदाबाद, रिंकू भैया जिंदाबाद’
फिलहाल चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर ने रिंकू की धमाकेदार पारी की तारीफ की, और इसी दौरान 25-वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि यह भगवान की योजना थी, जबकि कप्तान राणा ने खुलासा किया कि रिंकू इस बार मैच को इस अंदाज में खत्म करने के लिए बेताब था, क्योंकि वह आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा ही कुछ करने में विफल रहे थे।
श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा: ‘रिंकू भैया जिंदाबाद, रिंकू भैया जिंदाबाद! क्लास मैन, क्लास। ऐसा धीरज और मानसिक संतुलन यार, क्लास यार क्लास। अच्छा खेला नीतीश। मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।’
यहां देखिए वायरल वीडियो –
Special video call from Shreyas 💜
🗣️"…𝘪𝘴𝘴 𝘣𝘢𝘳 𝘬𝘩𝘢𝘵𝘢𝘮 𝘬𝘢𝘳𝘬𝘦 𝘢𝘢𝘶𝘯𝘨𝘢!" 💪#GTvKKR | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 | @rinkusingh235 | @NitishRana_27 | @ShreyasIyer15 https://t.co/4JPK39TxPy pic.twitter.com/tEnaFu5i3a
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
आपको बता दें, यह जारी आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की दूसरी जीत है, और इसी के साथ दो बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब इस टूर्नामेंट में KKR का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में है।