UPT20: यूपी टी-20 ड्राफ्ट में Rinku Singh और Nitish Rana ने बटोरी सुर्खियां, देखें सभी 6 टीमों फुल स्क्वाड - क्रिकट्रैकर हिंदी

UPT20: यूपी टी-20 ड्राफ्ट में Rinku Singh और Nitish Rana ने बटोरी सुर्खियां, देखें सभी 6 टीमों फुल स्क्वाड

यूपी टी-20 प्लेयर ड्राफ्ट नियम के अनुसार एक टीम कुल 20 खिलाड़ी चुनने का विशेष अधिकार था।

UPT20 (Image Credit- Twitter)
UPT20 (Image Credit- Twitter)

UPT20 League: कल 20 अगस्त को लखनऊ के ग्रैंड ताज महल होटल में यूपी टी-20 लीग के पहले सीजन की घोषणा हुई। बता दें कि इस सीजन में कुल छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जिनके नाम है, गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रूद्रा, लखनऊ फाल्कन, मेरठ मैवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स।

तो वहीं 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कल यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने प्लेयर ड्राफ्ट भी आयोजित किया, जिसमें रिंकू सिंह और नीतिश राणा जैसे खिलाड़ियों ने सुर्खिया बटोरी। बता दें कि ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों को मार्की, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी ग्रुप में विभाजित किया गया।

तो वहीं ग्रेड ए में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिन्होंने बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। तो वहीं ग्रेड बी में उन खिलाड़ियों को जिन्होंने बीसीसीआई आयोजित घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, तो दूसरी ओर ग्रेड सी में उन सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए खुद को पंजीकृत कराया है।

यूपी टी-20 प्लेयर ड्राफ्ट के अनुसार हर फ्रेंचाइजी को कुल 25 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की अनुमति है, और ड्राफ्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा, तो वहीं हर टीम को अपना खिलाड़ी फाइनल करने के लिए 1 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। साथ ही बता दें कि इस ड्राफ्ट में मार्की खिलाड़ियों की कीमत 10 लाख जिसमें रिंकू सिंह, नीतिश राणा, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे। तो वहीं ग्रेड ए 5 लाख, ग्रेड बी 3 लाख और ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों की कीमत 1.5 लाख रूपए थी।

UPT20 League में शामिल सभी 6 टीमों का स्क्वाड:

गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions):

ध्रुव चंद जुरेल, मोहसिन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनील कुमार, ऋषभ बंसल, दिव्यांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमान पांडे, अंकित राठी, ऋषव राय, विवेक कुमार और पुनीत गुप्ता।

कानपुर सुपरस्टार्स (Kanpur Superstars):

अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, समीर रिजवी, आकिब खान, जशमेर धनकड़, अंश यादव, आदर्श सिंह, राहुल राजपाल, शानू सैनी, प्रशांत चौधरी, विनीत पंवार, प्रांजल सैनी, कुशाग्र शर्मा, विवेक, अजय कुमार, ऋषभ राजपूत, शिवम सारस्वत, कार्तिकेय यादव, विशाल पांडे और शुभ खन्ना।

काशी रूद्रा (Kashi Rudras):

करन शर्मा, शिवम मावी, प्रिंस यादव, शिवा सिंह, अटल बिहारी राय, बॉबी यादव, अक्षय दुबे, प्रियांशु पांडे, अरनव बालियान, अंकुर मलिक, कीर्तिवर्धन उपाध्याय, सिद्धार्थ चौधरी, दीपांशु यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, रजत सिंहवाल, कामिल खान, अभिषेक यादव, सचिन सिंह बिशेम, मिर्जा शाहबाज और अजय सिंह।

लखनऊ फाल्कन (Lucknow Falcons):

प्रियम गर्ग, यश दयाल, अंजनेय सूर्यवंशी, आराध्या यादव, कार्तिकेय जयसवाल, हर्ष त्यागी, कृतज्ञ सिंह, जीशान अंसारी, नदीम, शौर्य सिंह, विशाल गौड़, मुकेश कुमार, सावन सिंह, विनीत दुबे, मो. अमान, सत्य प्रकाश, सुधांशु सोनकर, प्रदीप यादव, विक्रांत चौधरी और शुभांग राज।

मेरठ मैवरिक्स (Meerut Mavericks):

रिंकू सिंह, कार्तिक त्यागी, दिव्यांश जोशी, माधव कौशिक, कुणाल यादव, स्वास्तिक चिकारा, पूर्णांक त्यागी, शोएब सिद्दीकी, वैभव चौधरी, उवैश अहमद, ऋतुराज शर्मा, अक्षय सैन, योगेन्द्र डोयला, अभिनव तिवारी, पार्थ जैन, जमशेद आलम, रोहित राजपाल , राजीव चतुवेर्दी, कुलदीप कुमार और युवराज यादव।

नोएडा सुपर किंग्स (Noida Super Kings):

नीतिश राणा, भुवनेश्वर कुमार, सौरभ कुमार, समर्थ सिंह, अलमास शौकत, प्रशांत वीर, आदित्य शर्मा, नमन तिवारी, कुणाल त्यागी, अर्जुन भारद्वाज, किशन, शिवेन मल्होत्रा, शांतनु, ओशो मोहन, चैतन्य पराशर, मोहम्मद जावेद, मनीष सोलंकी, रोहित द्विवेदी, नीलोत्पलेंदु प्रताप और तरूण पवाडिया।

close whatsapp