दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद सबसे माफी मांग रहे हैं रिंकू सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद सबसे माफी मांग रहे हैं रिंकू सिंह

दूसरे टी-20 में रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी हुई व्यर्थ

Rinku Singh (Pic Source-Twitter)
Rinku Singh (Pic Source-Twitter)

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच दूसरा T20I मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया, जहां रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपने बल्ले से गदर मचाया। टीम इंडिया के शुरुआती विकेट गंवाने के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

कप्तान सूर्यकुमार ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। वहीं इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने T20I करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने एडम मार्करम के एक ओवर में दो बेहतरीन छक्के भी लगाए।

उन्होंने 39 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रिंकू ने इतना खतरनाक छक्का मारा कि मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। वहीं अब रिंकू सिंह ने इसके लिए सॉरी बोला है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते थे।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिंकू सिंह ने मैच की स्थितियों और अपनी पारी के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता नहीं था कि मेरे छक्के के कारण मीडिया बॉक्स का ग्लास भी टूट गया। ये तो मुझे आपसे पता चला। उसके लिए सॉरी!

यहां देखें वीडियो-

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह (68*) और सूर्यकुमार यादव (56) की पारियों की बदौलत 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। बारिश के कारण 20 ओवर का पूरा खेल नहीं हो सका और साउथ अफ्रीका को DLS मेथड के तहत 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को मेहमान टीम ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाकर हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। वहीं एडम मार्करम ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स और एंडिले फेहलुकवायो ने क्रमश: (14*) और (10*) रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: पंजाब किंग्स ने ‘रिंकू सिंह’ और ‘7’ के कनेक्शन के साथ नए फिनिशर के आगमन का किया ऐलान

close whatsapp