'उसको अपने गेम पर काफी ज्यादा भरोसा है'- रिंकू सिंह की तारीफ में बोले मोहम्मद कैफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसको अपने गेम पर काफी ज्यादा भरोसा है’- रिंकू सिंह की तारीफ में बोले मोहम्मद कैफ

एक बार फिर रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए जीत दिलाई। 

Rinku Singh And Mohammed Kaif (Photo Source: Twitter)
Rinku Singh And Mohammed Kaif (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 53 वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से मात दी। बता दें दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच रोमांचक रहा। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कोलकाता के सामने 180 रनों का लक्ष्य रखा।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 5 विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें कोलकाता की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी रिंकू सिंह, आंद्रे रसल और नितीश राणा ने की। दरअसल एक बार फिर रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए फिनिशर का रोल निभाते हुए जीत दिलाई।

बता दें आखिरी ओवर में कोलकाता को जीतने के लिए 6 रन की जरूरत थी तब अर्शदीप सिंह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं अंतिम ओवर में आंद्रे रसल के रन आउट होते ही KKR की मुश्किलें थोड़ी जरूर बढ़ गई लेकिन आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह ने चौंका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

रिंकू सिंह को अपने गेम पर काफी ज्यादा भरोसा है- मोहम्मद कैफ 

वहीं रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने की। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, रिंकू को श्रेय देना चाहिए जिस तरह से उन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर रसल जैसे खिलाड़ी को स्ट्राइक रोटेट करने के लिए कहा। रिंकू सिंह जैसा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रसल जैसे फिनिशर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रहने के लिए कहता है, यह दिखाता है कि इस खिलाड़ी का अपने गेम पर कितना भरोसा है। यह मेरे लिए आईपीएल का एक कहानी है।

वहीं आंद्रे रसल के फॉर्म में वापस आने पर भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने कहा कि, पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत कोलकाता के खिलाड़ियों को काफी आत्मविश्वास से भर देगी। उनके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसल और रिंकू सिंह ने गेम को खत्म किया। रसल का फॉर्म में वापसी उनके लिए बड़ी खबर है।

close whatsapp