रिंकू सिंह ने केकेआर टीम के साथियों संग जमकर मनाई होली । CricTracker HIndi

VIDEO: आईपीएल 2025 से पहले रिंकू सिंह ने केकेआर टीम के साथियों संग जमकर मनाई होली

केकेआर के अन्य खिलाड़ियों ने भी होली का जमकर लुत्फ उठाया।

Rinku Singh celebrates Holi
Rinku Singh celebrates Holi

देशभर में आज होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंगों के इस त्यौहार पर क्रिकेटर्स भी खूब रंग जमा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह भी जमकर होली मनाते हुए नजर आए हैं। इस दौरान केकेआर के अन्य खिलाड़ियों ने भी होली का लुत्फ उठाया।

दरअसल, फ्रेंचाइजी ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है, जिसमें रिंकू सिंह अन्य खिलाड़ियों संग गुलाल उड़ाते हुए दिख रहे हैं। वह पूल के किनारे खड़े हैं और ढोल पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही केकेआर ने इस वीडियो को अपलोड किया, वह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

रिंकू सिंह की बात की जाए तो वह आईपीएल 2023 के दौरान सुर्खियों में आए, जब उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी। उस सीजन उन्होंने 59.25 की औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे। इसके बाद ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और मीडिल ऑर्डर में आकर कई मैचों में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी

हालांकि, पिछला संस्करण केकेआर स्टार के लिए निराशाजनक रहा था। उन्होंने आईपीएल 2024 में 15 मैच खेले, लेकिन 18.66 की मामूली औसत से केवल 168 रन ही बना सके। वह केकेआर के लिए खिताब जीतने वाले सीज़न में एक भी 50+ स्कोर नहीं बना सके। आगामी सीजन में वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

केकेआर टीम की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। और अजिंक्य रहाणे को शामिल करते हुए उन्हें कप्तान नियुक्त किया। इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता खिताब को डिफेंड करने उतरेगी।

 

close whatsapp