क्या बात! रिंकू सिंह की क्यूट फैन लेकर पहुंची थी उनका स्केच, बल्लेबाज ने भी दिया खास गिफ्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या बात! रिंकू सिंह की क्यूट फैन लेकर पहुंची थी उनका स्केच, बल्लेबाज ने भी दिया खास गिफ्ट

KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास खास स्केच लेकर पहुंची थी एक फैन।

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)

काफी कम समय में बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी पहचान बनाई है, जहां इस खिलाड़ी की लाइफ को बदलने के पीछे KKR टीम का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वहीं अपनी धाकड़ बल्लेबाडी के चलते रिंकू का फैन्स के बीच गजब का क्रेज है, जो समय-समय पर देखमे को मिल जाता है और अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है बल्लेबाज के फैन का।

कैसा रहा इस सीजन अभी तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन?

IPL 2023 में रिंकू सिंह के बल्ले का राज देखने को मिल रहा था, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई थी। लेकिन इस साल रिंकू ने कुछ कमाल की पारियां नहीं खेली है, रिंकू ने KKR टीम के लिए अभी तक 10 मैचों में 132 रन ही बनाए हैं और एक भी अर्धशतक ये बल्लेबाज अभी तक नहीं लगा पाया है इस सीजन में।

रिंकू सिंह का क्रेज देख रहे हो आप लोग?

*KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह के पास खास स्केच लेकर पहुंची थी एक फैन।
*जहां रिंकू का ये स्केच खुद इस फैन ने बनाया था, बल्लेबाज ने दिया ऑटोग्राफ।
*साथ इस खिलाड़ी ने फैन को दी अपने KKR टीम की कैप, वीडियो हुआ वायरल।
*ये फैन सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों के बना चुकी है स्केच।

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है रिंकू सिंह का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monika Bohra (@monika_bohra_art)

बल्लेबाज ने इस फैन को दिया एक खास गिफ्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Monika Bohra (@monika_bohra_art)

आज है KKR टीम का मैच

इस समय KKR टीम धाकड़ लय में चल रही है, जहां ये टीम 7 जीत के साथ अंक तालिका के दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं आज अय्यर की सेना का सामना LSG से होने वाला है, जहां LSG टीम भी गजब क्रिकेट खेल रही है और अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर है इस समय। ऐसे में दोनों टीमों के बीच धाकड़ क्रिकेट देखने को मिलेगा और आज दोनों मैच होने के बाद अंक तालिका में काफी सारे बदलाव होने पक्के हैं। वहीं इस बार अंक तालिका के 10वें स्थान पर MI टीम है, जो 8 मैच हार चुकी है अभी तक और टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट चुका है।

close whatsapp