यश दयाल सहित सभी गेंदबाजों के उड़े होश, रिंकू सिंह फिर से दिखाने वाले हैं मैदान पर अपना जोश - क्रिकट्रैकर हिंदी

यश दयाल सहित सभी गेंदबाजों के उड़े होश, रिंकू सिंह फिर से दिखाने वाले हैं मैदान पर अपना जोश

IPL 2024 के लिए KKR टीम ने शुरू कर दी है नेट्स में अपनी कड़ी तैयारी।

Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)

IPL 2023 भले ही CSK टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन उस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां रिंकू सिंह ने बटोरी थी। GT के खिलाफ रिंकू के लगातार 5 छक्कों ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी, जिसके बाद गेंदबाजों में इस बल्लेबाज के नाम का खौफ बैठ गया है। वहीं अब IPL 2024 की बारी है और रिंकू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

टीम इंडिया में भी किया खुद को साबित

वहीं IPL 2023 ने रिंकू सिंह की लाइफ को बदल दिया था, जहां लीग खत्म होने के कुछ समय बाद ही रिंकू की टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं रिंकू ने टीम इंडिया में भी खुद को साबित किया और टी20 टीम में वो फिनिशर की भूमिका निभाने लगे हैं, साथ ही इस खिलाड़ी का टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी लगभग पक्का नजर आ रहा है।

‘धाकड़’ रिंकू सिंह अब फिर से गेंदबाजों को डरा रहे हैं

*IPL 2024 के लिए KKR टीम ने शुरू कर दी है नेट्स में अपनी कड़ी तैयारी।
*इसी कड़ी में रिंकू सिंह भी जुड़े टीम के साथ में, सोशल मीडिया पर तस्वीर आई सामने।
*KKR टीम ने सोशल मीडिया पर रिंकू की नई ट्रेनिंग किट में तस्वीर की है पोस्ट।
*वहीं इस साल भी रिंकू का हर एक मैच खेलना लगभग-लगभग पक्का है।

KKR ने रिंकू सिंह की एक तस्वीर की सोशल मीडिया पर पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

गौतम ने दिया पूरी टीम को ‘गंभीर’ ज्ञान

दूसरी ओर LSG का साथ छोड़ गौतम गंभीर अब KKR टीम के मेंटोर बन गए हैं, साथ ही वो IPL 2024 के लिए टीम के साथ में भी जुड़ गए हैं। इस बीच टीम ने गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जहां इस वीडियो में गंभीर टीम के खिलाड़ियों को ज्ञान देते हुए नजर आ रहे हैं और उनमें जोश भरने का काम कर रहे हैं। KKR टीम ने गंभीर की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था।

ये वीडियो सामने आया है मेंटोर गौतम गंभीर का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

close whatsapp