रिंकू सिंह ने टैटू के जरिए बनवाई थी हाथ पर खास घड़ी, कहानी जानकर सिर चकरा जाएगा आपका - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिंकू सिंह ने टैटू के जरिए बनवाई थी हाथ पर खास घड़ी, कहानी जानकर सिर चकरा जाएगा आपका

रिंकू के हाथ पर बना है घड़ी का टैटू, जिसपर 2:20 मिनट का समय बना हुआ है।

Rinku Singh And SRK (Image Credit- Instagram)
Rinku Singh And SRK (Image Credit- Instagram)

IPL 2023 रिंकू सिंह का बेहद धमाकेदार रहा था, लेकिन इस सीजन अभी तक ये खिलाड़ी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। उसके बाद भी टीम को इस बल्लेबाज पर पूरा भरोसा है, ऐसे में रिंकू को हर मैच में लगातार मौके मिल रहे हैं। वहीं KKR टीम के सोशल मीडिया पर रिंकू की एक रील वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें ये बल्लेबाज अपने हाथ पर बने टैटू की कहानी बता रहा है।

अपनी हरकतों और बयान के लिए भी मशहूर हैं रिंकू सिंह

जी हां, बल्लेबाज रिंकू सिंह मैदान के बाहर भी मशहूर हैं, जिसका कारण उनकी गजब हरकत और बयान है। हाल ही में वो विराट कोहली से बल्ला मांगते हुए नजर आए थे, वहीं जब तक कोहली का बल्ला नहीं मिला वो उनके आगे-पीछे घूमते रहे। तो एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि धोनी ने आपको क्या सलाह दी थी, तो उसपर रिंकू ने बोला था कि- माही भाई ने क्या बोला था मैं खुद भूल गया।

रिंकू सिंह के हाथ पर बने टैटू का राज बहुत गहरा है भाई

*रिंकू के हाथ पर बना है घड़ी का टैटू, जिसपर 2:20 मिनट का समय बना हुआ है।
*वीडियो में रिंकू ने बताया, दोपहर 2:20 मिनट पर ही KKR टीम ने मुझे खरीदा था।
*रिंकू सिंह बोले- ऑक्शन के जरिए जो पैसा मुझे मिला, उससे सारी परेशानी दूर हो गई।
*साथ ही उस घड़ी के टैटू के नीचे, इस बल्लेबाज ने Family भी लिखवाया है।

इस वीडियो में रिंकू सिंह ने बताई अपने टैटू की कहानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

विराट से बल्ला मिलने की खुशी देखो रिंकू की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

अगला मैच कब है अब KKR का?

हाल ही में KKR टीम ने दिल्ली को हराया है, जिसके बाद से टीम उत्साह से लबरेज है और अय्यर की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं अब KKR टीम का अगला मैच 3 मई को होगा, जहां इस दिन वानखेड़े के मैदान पर अय्यर की सेना मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। साथ ही अय्यर की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है।

close whatsapp