टीम इंडिया के साथ रिंकू सिंह ने किया पहला अभ्यास सत्र, युवा बल्लेबाज का जोश दिखा HIGH
भारतीय टीम ने आयरलैंड में किया अपना पहला अभ्यास सत्र।
अद्यतन - Aug 17, 2023 1:36 pm

IPL 2023 का खिताब भले ही CSK टीम ने जीता था, लेकिन सीजन के दौरान सारी सुर्खियां युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह बटोर ले गए। रिंकू ने अपनी दमदार बल्लेबाजी की झलक तो साल 2022 में ही दिखा दी थी, लेकिन पूरी फिल्म उन्होंने इस साल के IPL सीजन में दिखाई। वहीं अब रिंकू टीम इंडिया के साथ हैं और अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं।
युवा बल्लेबाज की तारीफ करते नहीं थकते उनके पिता
आर्थिक तौर पर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने काफी परेशानियों का सामना किया है, कुछ समय पहले उनकी IPL टीम KKR ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें रिंकू के पिता ने कहा था कि, उनके बेटे ने उनकी जिंदगी बदल दी और उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वो इस तरह के घर में रहने के साथ-साथ शानदार जिंदगी जी पाएंगे।
रिंकू सिंह तो सोशल मीडिया पर फूले नहीं समा रहे
*भारतीय टीम ने आयरलैंड में किया अपना पहला अभ्यास सत्र।
*इस दौरान रिंकू सिंह ने भी की नेट्स में जमकर बल्लेबाजी।
*अभ्यास सत्र के बाद रिंकू ने तस्वीर की है सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*हाथ में बल्ला और लगाया हुआ है हेलमेट, कैप्शन में लगाया भारत का झंडा।
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है रिंकू सिंह ने
उससे पहले फ्लाइट की डाली थी एक तस्वीर
5 छक्कों ने बदल दी पूरी कहानी
रिंकू सिंह कई सालों से KKR टीम का हिस्सा है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी का असली जादू इस साल देखने को मिला। जहां उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में यश दयाल को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारे, उसी मैच के बाद से रिंकू के लिए सब कुछ बदल गया। साथ ही बाकी के मुकाबलों में भी युवा बल्लेबाज ने अपना दम दिखाया और टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड दौरे के बाद रिंकू टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे, जहां वो 19वें एशियन गेम्स के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं और वहां भी टीम रिंकू सिंह को लगातार मौके दे सकती है।